scriptबागियों और निर्दलीयों को उड़ाने की तैयारी में जुटे नेता | Leaders preparing to blow up rebels and independents | Patrika News
जयपुर

बागियों और निर्दलीयों को उड़ाने की तैयारी में जुटे नेता

भाजपा और कांग्रेसी नेता जुटे बागियों-निर्दलीयों की जीत के आकलन में
दोनो तरफ से मजबूत बागियों-निर्दलीयों को किए जा रहे फोन
हेलीकॉप्टर भी तैयार, जरूरत पड़ने पर तुरन्त भरेंगे उड़ान

जयपुरDec 02, 2023 / 12:57 pm

Arvind Singh Shaktawat

बागियों और निर्दलीयों को उड़ाने की तैयारी में जुटे नेता

बागियों और निर्दलीयों को उड़ाने की तैयारी में जुटे नेता

एग्जिट पाेल के आंकड़ों ने भाजपा-कांग्रेस नेताओं में बैचेनी बढ़ा दी है। दोनो ही दलों ने मजबूत बागियों और निर्दलीयों की सूची तैयार कर ली है । बड़े नेता बागियों और निर्दलीयों से बातचीत करना तेज कर चुके हैं। एक मजबूत बागी-निर्दलीय के पास एक ही दल के दो से तीन नेताओं के फोन बजने शुरू हो गए हैं। भाजपा से चार तो कांग्रेस से दो बड़े नेता बागियों और निर्दलीयों से बात कर रहे हैं।
जरूरत पड़ने पर इन बागियों और निर्दलीयों को उनके जिले से ही हेलीकॉप्टर भेज कर बुलाया जाएगा और जहां बाड़ाबंदी होगी, वहीं ले जाया जाएगा। निर्दलीयों-बागियों के अलावा अन्य दलों से भी बातचीत की जा रही है और यदि एक दल के जीतने वाले सभी विधायक समर्थन देने को तैयार होंगे, तो उन्हें भी बाड़ाबंदी में शामिल कर लिया जाएगा।
दोनो दलों के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार जो पार्टी छोड़ कर बागी हुए हैं। उन्हें यह कहा जा रहा है कि वे तो घर के ही हैं। यदि जीतते हैं तो वापस आ जाएं। पार्टी उनका पूरा सम्मान रखेगी। उनसे किसी तरह का गिला शिकवा नहीं रहेगा। कुछ ‘मजबूरियां’ रहीं, जिस वजह से टिकट नहीं मिल सका। सरकार बनी तो बड़ी जिम्मेदारियां भी दी जाएंगी और ‘हर तरह’ से ख्याल रखा जाएगा। इसी तरह निर्दलीयों से भी बातचीत की जा रही है और हर तरह के प्रलोभन दिए जा रहे हैं। दोनो ही दलों ने करीब 12 से 15 निर्दलीय-बागियों की सूची तैयार कर रखी है, जिनसे बातचीत की जा रही है।
भाजपा-कांग्रेस में दिन भर चला बैठकों का दौर

इधर, एग्जिट पोल के परिणाम आने के बाद शुक्रवार सुबह से ही दोनो दलों के प्रमुख नेता परिणाम का आकलन करने में जुटे हुए हैं। भाजपा नेता खुले तौर पर तो यह दावा कर रहे हैं कि उनको किसी की जरूरत नहीं। पार्टी को पूरा बहुमत आ रहा है, लेकिन अंदर ही अंदर चार बड़े नेता जरूर बागियों-निर्दलीयों से सम्पर्क में जुटे हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ और प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी बैठकों में व्यस्त रहे, वहीं वसुंधरा राजे अपने आवास पर ही अलग-अलग लोगों से मिलती रही। सांचौर से चुनाव लड़ रहे भाजपा के बागी जीवाराम चौधरी को जन्मदिन की बधाई भी दी। चौधरी ने इसका एक वीडियो बनाया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल किया गया।
उधर, कांग्रेस में भी दिनभर हलचल चलती रही। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री निवास और प्रदेश कांग्रेस कार्यालयों पर बैठकें की और कई प्रत्याशियों से मुलाकात कर फीडबैक लिया। कांग्रेस की बाड़ाबंदी की चर्चाएं शुक्रवार को दिनभर तेज रही। राज्यसभा सासंद किरोड़ी लाल मीना ने तो दावा तक कर दिया कि कांग्रेस ने बेंगलूरू के नजदीक दो रिसोर्ट भी बुक करवा लिए हैं।
इन बागी—निर्दलीयों को राजनीतिक दल मान रहे मजबूत
बाड़मेर

– बाड़मेर – प्रियंका चौधरी

– शिव – रविन्द्र सिंह भाटी या फतेह खान

जिला चित्तौड़गढ़

– चित्तौड़गढ़ – चंद्रभान सिंह आक्या
जिला नागौर

– डीडवाना – यूनुस खान

भीलवाड़ा

– शाहपुरा – कैलाश मेघवाल

चूरू

– सरदारशहर- राजकरण चौधरी

जिला अजमेर

– मसूदा – वाजिद खान चीता

जिला भरतपुर
– बयाना – रीतू बानावत

जिला जालौर

– सांचौर – जीवाराम चौधरी

जिला श्रीगंगानगर

श्रीगंगानगर – करूणा अशोक चांडक

सादुलशहर- ओम विश्नोई

झालावाड़

मनोहरथाना- कैलाश मीना

जिला जयपुर
– शाहपुरा – आलोक बेनीवाल

भाजपा में ये नेता कर रहे सम्पर्क-

– वसुंधरा राजे, राजेन्द्र राठाैड़, गजेन्द्र सिंह शेखावत, सी पी जोशी।

कांग्रेस में ये नेता कर रहे सम्पर्क
– मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गोविन्द सिंह डोटासरा एवं टीम।

Hindi News / Jaipur / बागियों और निर्दलीयों को उड़ाने की तैयारी में जुटे नेता

ट्रेंडिंग वीडियो