दो पश्चिमी विक्षोभ से गिरेगा पारा, बढ़ेगी सर्दी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इस सप्ताह में एक के बाद एक दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे। इनके असर से उत्तरी भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का असर बढ़ेगा। खासतौर पर देर शाम और सुबह के समय सर्दी बढ़ जाएगी।
Weather Update: राजस्थान में सोमवार को सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, यहां बारिश की संभावना
स्काई मेट वेदर रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के बाद 18 नवंबर के आसपास एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की पहाडिय़ों के पास पहुंचेगा। जो फिर से पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी व बरसात का कारण बनेगा। हालांकि उत्तरी भारत के मैदानी इलाके इस दौरान भी सूखे ही रहेंगे लेकिन तापमान में गिरावट के साथ सर्दी का असर और बढ़ेगा।
हल्की बारिश से दिन का पारा गिरा
श्रीगंगानगर. इलाके में सोमवार को दोपहर को बूंदाबांदी व शाम को बारिश से दिन के तापमान में 7.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं सडक़ों पर हल्का पानी आ गया। लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। सुबह से ही आसमान पर बादल छाए थे और हल्की धुंध आ गई थी।