scriptGood News : देर रात इतना पानी आया कि माही के 16 में से खोलने पड़ गए 8 गेट | Late night, so much water came that 8 out of 16 gates of Mahi had to be opened, the water level reached 280.50 meters | Patrika News
जयपुर

Good News : देर रात इतना पानी आया कि माही के 16 में से खोलने पड़ गए 8 गेट

Mahi Dam : मंगलवार शाम करीब 4.26 बजे 4 गेट एक-एक मीटर खोले गए। इसके बाद रात 11 बजे तक चार गेट और गेट डेढ़-डेढ़ मीटर तक खोल दिए गए।

जयपुरSep 04, 2024 / 11:48 am

rajesh dixit

Mahi Dem

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के माही बजाज सागर बांध के आठ गेट मंगलवार को देर रात तक खोले। गेट का विहंग्म नजारा: फोटो-संजय सिंह कुशवाह

जयपुर। माही डेम को लेकर लगातार खुशखबरी आ रही है। बांध के मंगलवार को गेट खेाल दिए गए थे। लेकिन अचानक देर रात तक पानी की तेज आवक होने से बांध के गेट चार से बढ़ाकर आठ तक कर दिए गए। बांध के कुल 16 गेट हैं। बांध के गेट खुलने से वांगड़ क्षेत्रों के लोगों के चेहरे खिल उठे हैं। बांध के गेट से बहते पानी को देखने के लिए लोग अब पहुंचना भी शुरू हो गए हैं।
यह भी पढ़े : Bisalpur Dam Today Update : त्रिवेणी नदी में फिर तेज उफान, यही रफ्तार रही तो 72 घंटे में खुल जाएंगे गेट

माही के आठ गेट एक से डेढ़ मीटर तक खोले
माही बांध में लगातार जल आवक को देखते हुए मंगलवार शाम करीब 4.26 बजे 4 गेट एक-एक मीटर खोले गए। इसके बाद रात 11 बजे तक चार गेट और गेट डेढ़-डेढ़ मीटर तक खोल दिए गए। देर रात बांध का जलस्तर 280.50 मीटर हो गया। पानी का नजारा देखने के लिए दोपहर में ही लोग पहुंच गए।
यह भी पढ़े : Holiday : दो दिन का अवकाश घोषित, 17 सितंबर व 5 नवंबर का रहेगा अवकाश

अब पुलिस चौकी की चौबीस घंटे की निगरानी
माही विभाग के एक्सईएन पीसी रैगर ने बताया कि मध्यप्रदेश से लगातार आवक व बारिश के मद्देनजर बांध के गेट खोले गए। इससे पहले संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन, जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह यादव के साथ ही माही विभाग के अधिकारी पहुंचे और माही माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। गेट खुलने के साथ ही यहां सुरक्षा बढ़ा दी है। अस्थाई पुलिस चौकी से 24 घंटे निगरानी रहेगी। उल्लेखनीय है कि बांध की कुल भराव क्षमता 281.50 मीटर है।
26वीं बार गेट खुले
बांध का निर्माण 1983 में पूर्ण हुआ था। इसके बाद से सन 1984, 86, 88, 1990, 91, 93, 94, 96, 97, 98, 2003, 04, 06, 07, 2012, 13, 14, 15, 16, 17, 19, 2020, 21, 22 और 2023 में गेट खोले गए हैं। बुधवार को 26वां अवसर था जब गेट खोले गए।
बांध खोलने से पहले बजाया था सायरन
सायरन बजाकर नदी के किनारे बसे लोगों को अलर्ट किया गया। ताकि वे नदी के बहाव क्षेत्र के नजदीक नहीं आएं। बांध में कुल 16 गेट हैं।

राजस्थान के प्रमुख बांधों की खबरें यहां भी पढ़ें

Hindi News / Jaipur / Good News : देर रात इतना पानी आया कि माही के 16 में से खोलने पड़ गए 8 गेट

ट्रेंडिंग वीडियो