दिवंगत नेता की पुत्री व राजसमंद विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने भी अपनी मां की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें नमन किया। उन्होंने बताया कि किरण माहेश्वरी की याद में आज राजसमंद सहित प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
माहेश्वरी ने बताया कि भाजपा जिला कार्यालय राजसमंद में आज ‘किरण विचार संगोष्ठी’ रखी गई है, जिसमें दिवंगत नेत्री के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद किया जाएगा। वहीं पार्टी कार्यकर्ता और शुभचिंतक गौसेवा और रक्तदान शिविरों के आयोजन करते हुए भी उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
दिवंगत किरण माहेश्वरी की प्रथम पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए कई आयोजन हुए। राजसमंद में सुंदर कांड एवं भजन संध्या कार्यक्रम के अलावा दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच द्वारा श्रद्धांजलि कार्यक्रम हुआ जिसमें “अक्षय किरण” नाम की पत्रिका का विमोचन किया गया।