इसका स्वामी केतु है. इस योग में उत्पन्न जातक को संचार के साधनों, मीडिया के क्षेत्र में सफ़लता मिलती है. इन लोगों को धन के मामले में गहरी अनिश्चितता रहती है. कभी बहुत धन आ जाता है तो कभी बिलकुल भी पैसे नहीं होते.
ज्योतिष में जन्म समय के योग जातक के व्यवहार—विशेषता, गुण—अवगुणों के बारे में बहुत कुछ जानकारी दे देते हैं। 04 अक्टूबर 2020 को रात्रि 11 बजकर 06 मिनट तक हर्षण योग रहेगा। इसके उपरांत वज्र योग का प्रारंभ हो जाएगा। आप भी जानिए इनमें जन्म लेनेवाले बच्चे आखिर कैसे होंगे!
जयपुर•Oct 04, 2020 / 07:18 am•
deepak deewan
Kundli Me Harshan Yog , Vajra Yog In Kundli , Auspicious Yog In Kundli
Hindi News / Jaipur / Harshan Yog : रईसों के साए में बीतता है इनका जीवन पर रहती है ये बुरी आदत, जानिए आज जन्म लेनेवालों के गुण—अवगुण