श्री प्रताप फाउंडेशन के संरक्षक महावीर सिंह सरवड़ी ने कहा कि संगठन में शक्ति है। संगठन की सफलता के पांच सूत्र है संपर्क, समझ,सहयोग, सशक्तिकरण व सेवाभाव। संपर्क पहला कदम है। फिर लगातार मिलने से समझ पैदा होती है। उससे एक दूसरे के सहयोग की भावना पैदा होती है। सहयोग से शक्ति का निर्माण होता है और यहीं शक्ति सेवा भाव मे काम आए तब ही सफल संगठन का निर्माण होता है। कार्यक्रम में राजस्थान सहित महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्रप्रदेश, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, दिल्ली व अन्य राज्यों से उद्योग क्षेत्र से जुड़े 300 से ज्यादा समाजबंधुओं ने शिरकत की।
अनुभवों को साझा किया
क्षत्रिय इकोनॉमिक फोरम को एमएनआईटी के प्रोफेसर डॉ. अजयपाल सिंह, लीडिंग ज्वैलरी डिजाइनर सुनीता शेखावत, जॉस्टल पोर्टल के चेतन सिंह चौहान व वुडन स्ट्रीट के लोकेन्द्र सिंह राणावत ने भी संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने बताया कि उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उन्हें किस तरह की चुनौतियों व मुश्किलों का सामना करना पड़ा और चुनौतियों से लड़कर वे किस तरह सफल उद्यमी बने, उसके बारे में विचार व अनुभवों को साझा किया। कार्यक्रम में देशभर में विभिन्न क्षेत्रों के व्यवसाय से जुड़े उद्यमियों ने साथ मिलकर सर्व समाज एवं देश सेवा का संकल्प लेते हुए भारत के हर राज्य में क्षत्रिय इकोनॉमिक फोरम का चेप्टर शुरु करने और हर जिले में इसकी इकाई गठित करने का निर्णय लिया।