script‘जो लॉरेंस के साथियों को ठोकेगा…’, क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 2.44 करोड़ का दिया ऑफर | Kshatriya Karni Sena president raj singh shekhawat announces bounty on Anmol, Goldie, Rohit and Sampat on 2.44 crores | Patrika News
जयपुर

‘जो लॉरेंस के साथियों को ठोकेगा…’, क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 2.44 करोड़ का दिया ऑफर

क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े 5 लोगों की हत्या करने पर कुल 2 करोड़ 44 लाख रुपए का इनाम रखा है।

जयपुरNov 12, 2024 / 12:31 pm

Lokendra Sainger

राजस्थान में 5 दिसंबर के दिन जयपुर के श्याम नगर इलाके में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। जिसकी जिम्मेदारी लॉरेंस विश्नोई गैंग ने ली थी। जिसे लेकर अब क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े 5 लोगों की हत्या करने पर कुल 2 करोड़ 44 लाख रुपए का इनाम रखा है।
राज सिंह शेखावत का कहना है कि लॉरेंस विश्नोई गैंग से जुड़े आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बरार, रोहित गोदारा, संपत नेहरा और वीरेंद्र चारण को जो व्यक्ति ठोकेगा, उसे पुरस्कार दिया जाएगा। हम क्षत्रिय धर्म का निर्वहन करें और आतंकवाद और भय मुक्त भारतवर्ष हो यह सुनिश्चित करें। उन्होने बदमाशों पर अलग-अलग इनाम रखा है।
राज शेखावत ने आदे कहा कि अमर शहीद सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों, साजिशकर्ताओं का एनकाउंटर किया जाएगा। आओ योद्धाओं हम क्षत्रिय धर्म का निर्वहन करें और आतंकवाद और भय मुक्त भारतवर्ष हो यह सुनिश्चित करें। मां करणी का आशीर्वाद सदैव बना रहे।
शेखावत ने अनमोल बिश्नोई पर एक करोड़ रुपए, गोल्डी बरार पर 51 लाख रुपए, रोहित गोदारा पर 51 लाख रुपए, संपत नेहरा पर 21 लाख रुपए और वीरेंद्र चारण को मारने वाले को 21 लाख रुपए का ऑफर दिया है। राज सिंह शेखावत इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा कर चुके हैं।

Hindi News / Jaipur / ‘जो लॉरेंस के साथियों को ठोकेगा…’, क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 2.44 करोड़ का दिया ऑफर

ट्रेंडिंग वीडियो