scriptKrishna Janmashtami: राजस्थान का वृंदावन बनेगा जयपुर | Krishna Janmashtami: Jaipur will become Vrindavan of Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Krishna Janmashtami: राजस्थान का वृंदावन बनेगा जयपुर

छोटीकाशी के नाम से विख्यात गुलाबीनगरी की पहचान अब भगवान कृष्ण की भक्ति के केंद्र के रूप में भी होगी। जगतपुरा महल रोड पर अक्षयपात्र स्थित कृष्ण.बलराम मंदिर परिसर में नया मंदिर निर्माणाधीन हैए जिसका स्वरूप राजस्थानी शैली में तैयार किया जा रहा है। 4.5 एकड़ में बन रहे इस मंदिर का शिखर 170 फीट ऊंचा होगाए जो कि राजस्थान का सबसे ऊंचा मंदिर होगा।

जयपुरAug 19, 2022 / 09:40 am

Anand Mani Tripathi

,

जन्माष्टमी

छोटीकाशी के नाम से विख्यात गुलाबीनगरी की पहचान अब भगवान कृष्ण की भक्ति के केंद्र के रूप में भी होगी। जगतपुरा महल रोड पर अक्षयपात्र स्थित कृष्ण.बलराम मंदिर परिसर में नया मंदिर निर्माणाधीन हैए जिसका स्वरूप राजस्थानी शैली में तैयार किया जा रहा है। 4.5 एकड़ में बन रहे इस मंदिर का शिखर 170 फीट ऊंचा होगाए जो कि राजस्थान का सबसे ऊंचा मंदिर होगा।

अभी यह कार्य तैयार

वर्तमान समय में दो बेसमेंट सहित चार मंजिला स्ट्रक्चर तैयार। शेष एक मंजिल बनने के बाद 120 फीट का शिखर बनेगा। इसके अलावा एक 100 फीट का शिखर भी बनेगा।

40 प्रतिशत काम पूरा

चार रसोई घर, अक्षयपात्र रसोई, भगवान के अलग.अलग भोग के लिए विशेष रसोई घर। नए संसद भवन के मॉडल शैली के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के लिए आधुनिक तकनीकों से युक्त भारतीयए वैदिकए संस्कृतिए भागवत कथा के ज्ञान को रूबरू करवाने के उद्देश्य से म्यूजियम भी होगा तैयार। पूरा मंदिर परिसर ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट आधारित होगा। तापमान को एडजस्ट करने के लिए खास तकनीक। दूसरी मंजिल पर बनेगा मंदिरए पहली मंजिल पर एग्जिबिशन हॉल400 लोग एकसाथ ग्रहण कर सकेंगे प्रसादी। हरियाली के लिए सवा एकड़ क्षेत्र में विकसित किया जाएगा गार्डन।

Hindi News / Jaipur / Krishna Janmashtami: राजस्थान का वृंदावन बनेगा जयपुर

ट्रेंडिंग वीडियो