scriptकौन है कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की प्रेमिका गर्लफ्रेंड जिया? | know all about Papla gujjar girlfriend jiya | Patrika News
जयपुर

कौन है कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की प्रेमिका गर्लफ्रेंड जिया?

बहरोड़ थाने में अंधाधुंध फायरिंग कर साथियों के साथ फरार हुए शातिर बदमाश विक्रम सिंह उर्फ पपला गुर्जर आखिर पकड़ा गया।

जयपुरJan 29, 2021 / 12:16 pm

Santosh Trivedi

papla_girl_friend_jiya.jpg

जयपुर। बहरोड़ थाने में अंधाधुंध फायरिंग कर साथियों के साथ फरार हुए शातिर बदमाश विक्रम सिंह उर्फ पपला गुर्जर आखिर पकड़ा गया। जयपुर रेंज की आईजी टीम ने उसे महाराष्ट्र के कोल्हापुर से गिरफ्तार किया। पुलिस से बचने के लिए पपला ने तीन मंजिला मकान से छलांग लगा दी। उसे घर में पनाह देने वाली महिला मित्र को भी हिरासत में लिया हैं।

डीजीपी एम.एल लाठर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी विक्रम सिंह उर्फ पपला गुर्जर हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के खैरोली का रहने वाला हैं। हरियाणा और राजस्थान में पपला गुर्जर कई वारदातों को अंजाम दे चुका हैं। लाठर ने बताया कि वांटेड पपला उर्फ विक्रम गुर्जर ने बहरोड़ थाने में अंधाधुंध फायरिंग करने के बाद अपना अधिकतर समय दिल्ली के आसपास एनसीआर में काटा। उस पर पांच लाख रुपए का ईनाम घोषित था।

पुलिस से बचने के लिए पपला ने कई बार अपना भेष बदला। वह अपना हुलिया बदल बदलकर रह रहा था, ताकि पुलिस की नजरों में नहीं आ पाए। यहां तक कि उसने खुद का नाम उधम सिंह रख लिया और कोल्हापुर निवास का आधार कार्ड भी बना लिया। आरोपी से आधार कार्ड भी जब्त किया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर उसका आधार कार्ड बना कैसे।

पुलिस के अनुसार पपला गुर्जर कोल्हापुर में अपनी महिला मित्र जियाउससहर सिगलीगर के साथ पहचान छुपाकर रह रहा था। उसी ने पपला को पनाह दी थी। पपला की प्रेमिका कोल्हापुर में जिम चलाती है। जिया एक एक जिम ट्रेनर है और पपला उसी के साथ मिलकर जिम ट्रेनर का काम कर रहा था।

पुलिस का मानना है कि पपला गुर्जर से कई अहम बातें हाथ लग सकती है। बहरोड़ से निकलने के बाद वह किन लोगों के पास जाकर रुका था। उसे किन लोगों ने शरण दी थी। इसके अलावा कितने समय तक कहां-कहां रुका। पुलिस इसकी पूरी पड़ताल करने में जुट गई है। वहीं, पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जिन लोगों ने उसे शरण दी, इसके एवज में उन्हें कहीं पैसा तो नहीं दिया गया।

इस तरह चला ऑपरेशन

– डीजीपी लाठर ने बताया कि एएसपी सिद्धांत शर्मा ने वांटेड पपला के बारे में जानकारी जुटाई तो सामने आया कि वह महाराष्ट्र के कोल्हापुर में अपनी महिला मित्र के साथ रह रहा है।

– पुलिस ने उसके घर की वीडियोग्राफी बनाई और पपला का वीडियो जयपुर भेजकर उसके होने की पुष्टि की।

– 26 जनवरी को पुलिस पपला के रहने के बारे में पूरी तहकीकात कर चुकी थी। जयपुर से 24 कमांडो कोल्हापुर भेजे गए।

– 27 जनवरी और 28 जनवरी की मध्य रात्रि 2 बजे पपला को दबोचने के लिए ऑपरेशन चलाया गया।

– पपला जिस तीन मंजिल वाले मकान में रह रहा था, उसके आस-पास आबादी अधिक नहीं थी। भागने के लिए ऐसे सुनसान जगह में डेरा बना रखा था।

– राजस्थान पुलिस ने उसके भागने के सभी रास्तों के अलावा मुम्बई पुलिस से करीब ढाई सौ मीटर क्षेत्र में घेराबंदी करवाई और फिर राजस्थान के कमांडो टीम ने पपला गुर्जर को ललकारा तो वांटेड पपला माजरा भांप गया।

– कमांडो से बचने के लिए तीसरी मंजिल से कूद गया। मकान के नीचे पहले से तैनात कमांडो ने उसको गिरते ही दबोच लिया।

– कूदने पर उसके हाथ-पैरों में चोट भी लगी है। वांटेड पपला की महिला मित्र इस मकान में जिम चलाती है।

– पकड़े जाने से पहले पपला जिम में कसरत कर रहा था। पुलिस को इस कार्रवाई में करीब एक घंटा लगा।

Hindi News / Jaipur / कौन है कुख्यात गैंगस्टर पपला गुर्जर की प्रेमिका गर्लफ्रेंड जिया?

ट्रेंडिंग वीडियो