जयपुर। भारतीय हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य में जयपुर के खोले के हनुमानजी मंदिर प्रांगण में मंगलवार को हजारो लोगों ने हनुमान चालीसा पाठ किया किया। इस मौके पर राजधानी के विभिन्न मंदिरों के महंत तथा मठाधीशों के साथ ही साधु संत मंच पर विराजित हुए।
मंच संयोजक सुनील सिंह ने बताया कि नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर खोले के हनुमानजी मंदिर में शहर के विभिन्न इलाकों से हजारों की संख्या में आए लोग एकत्र हुए और शाम का पूजा आरती के समय हनुमान चालीसा का पाठ किया। कार्यक्रम में उमडी भीड का आलम यह रहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए लंबी कतार लग गई जिसके कारण दर्शनार्थियों का जमावडा मुख्य पार्किंग के आगे तक हो गया। इस दौरान आधे घंटे तक जय श्रीराम के नारे लगाए गए। हनुमान चालीसा समाप्त होने के बाद भी लोग वहीं बैठे रहे और रामधुनी की। वहीं कार्यक्रम में आए लोगों को 11 हजार से अधिक हनुमान चालीसा की बुकलेट वितरित की गई।