scriptजयपुर में दिवाली सजावट में पत्रिका मुख्यालय केसरगढ़ फिर प्रथम | Kesargarh first Deepawali decoration best decoration award announced | Patrika News
जयपुर

जयपुर में दिवाली सजावट में पत्रिका मुख्यालय केसरगढ़ फिर प्रथम

Jaipur Deepawali Decoration 2019 : दीपावली पर सामूहिक सजावट के पुरस्कार घोषित, एमआई रोड व जौहरी बाजार प्रथम

जयपुरOct 29, 2019 / 06:16 pm

Deepshikha Vashista

Jaipur Deepawali Decoration 2019

दीपावली सजावट में केसरगढ़ प्रथम, सर्वश्रेष्ठ सजावट, रोशनी के पुरस्कार घोषित

जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट ने मंगलवार को दीपावली पर सजावट, रोशनी और सफाई व्यवस्था पर विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत प्रतिवर्ष दिए जाने वाले पुरस्कारों की घोषणा की है। इनमें निजी भवनों में इस बार फिर से राजस्थान पत्रिका मुख्यालय केसरगढ़ को प्रथम पुरस्कार दिया गया है।
पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि व्यावसायिक संस्थान, मुख्य बाजार, परकोटे के बाजार, परकोटे के छोटे बाजार, धार्मिक स्थल, सरकारी भवन, निजी भवन, होटल्स एवं माॅल्स आदि विभिन्न श्रेणियों में विशेष रोशनी और सजावट में प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार घोषित किए गए हैं।
दीपावली की सामूहिक सजावट में परकोटे में जौहरी बाजार प्रथम आया है, वहीं बाहरी मुख्य बाजारों में एमआई रोड ने बेहतरीन सजावट के लिए प्रथम स्थान प्राप्त किया है। निजी भवनों में इस साल भी केसरगढ़ प्रथम आया है। आपको बता दें कि दीपावली पर बेहतरीन सजावट के लिए पिछले कई सालों से केसरगढ़ अव्वल आ रहा है।
मुख्य बाजारों में सर्वानंद मार्केट को दूसरा स्थान मिला है। मानसरोवर मध्यम मार्ग व गुर्जर की थड़ी को तीसरा स्थान मिला है। राजापार्क और खातीपुरा को सांत्वना पुरस्कार में शामिल किया गया।

परकोटे के बाजारों मे दूसरा स्थान किशनपोल बाजार और तीसरा स्थान त्रिपोलिया बाजार को मिला है। वहीं चौड़ा रास्ता को सांत्वना पुरस्कार मिला है। छोटे बाजारों में बापू बाजार प्रथम व नेहरू बाजार को दूसरा स्थान मिला है। वहीं हवामहल बाजार को तीसरा स्थान मिला है। गणगौरी बाजार व खजाने वालों का रास्ता को सांत्वना पुरस्कार मिला है।
धार्मिक स्थलों में पहला स्थान अक्षरधाम मंदिर को मिला है, वहीं दूसरा बिड़ला मंदिर व तीसरा खोले के हनुमानजी मंदिर को मिला है। सांत्वना पुरस्कार चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर को मिला है। सरकारी भवनों में पहला स्थान नगर निगम और दूसरा स्थान जेडीए को मिला है, वहीं तीसरा स्थान सरस डेयरी को मिला है। मॉल्स में गणपति प्लाजा ने पहला स्थान प्राप्त किया है, दूसरा स्थान पिंक स्क्वायर मॉल को मिला है।
Diwali decoration Kesargarh
वहीं होटलों में एमएमबी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दीपावली की सामूहिक सजावट के लिए गठित 13 सदस्यीय कमेटी ने अपना निर्णय कर लिया है। कमेटी के 11 सदस्यों ने बाजारों की सामूहिक सजावट देखने के बाद यह निर्णय किया है। कमेटी ने ये पुरस्कार शहर की सजावट को 11 श्रेणियों में दिए हैं।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में दिवाली सजावट में पत्रिका मुख्यालय केसरगढ़ फिर प्रथम

ट्रेंडिंग वीडियो