गहलोत सरकार ने राजस्थान को तालिबान बना दिया: जोशी
राठौड़ झुंझुनूं में आयोजित जन आक्रोश महाघेराव सभा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कटारा साधारण सांख्यिकी अधिकारी था, उसे आरपीएससी का सदस्य क्यों बनाया गया? राठौड़ ने कहा कि इस सरकार ने युवाओं के अरमानों को लूटने का काम किया है। पीसीसी के चीफ बोलते हैं कि मेरे घर में आरएएस पैदा होते हैं। मैं पूछना चाहता हूं पीसीसी चीफ के परिवार के सदस्यों के लिखित से ज्यादा साक्षात्कार में नंबर क्यों आते हैं, आखिर यह रिश्ता क्या कहलाता है?
सचिन को शक्ति याद आई
राठौड़ ने कहा कि सचिन को खेतड़ी में अपनी शक्ति याद आ गई है। अब वे हनुमानजी की तरह कांग्रेस के कुशासन का दहन करेंगे। उन्होंने कहा कि सचिन करें या नहीं करें, हम सभी को मिलकर कांग्रेस शासन का दहन करना होगा।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का तोहफा, 19 नए जिलों के बाद अब नई 10 नगरपालिका का गठन
वकील नहीं लगाए
राठौड़ ने कहा कि जयपुर बम ब्लास्ट में निर्दोष लोगों की जान चली गई, लेकिन सरकार ने एजी व श्रेष्ठ वकीलों को पैरवी में नहीं लगाया। जबकि विधायकों के इस्तीफा प्रकरण में जब मैं कोर्ट में गया तो खुद की सरकार बचाने के लिए सीएम ने 20-20 लाख रुपए की फीस में अभिषेक मनु सिंघवी व अन्य वकील लगा दिए। सभा के बाद रैली निकाली गई व कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। रैली को सह प्रभारी विजया राहटकर व प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने भी सम्बोधित किया।