– गुर्जरों की तरह सवर्णों को भी मिले लाभ श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ( Rashtriya Rajput Karni Sena ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी ( Sukhdev Singh Gogamedi ) ने बताया कि गुर्जरों की तरह सवर्णों को भी पुरानी भर्तियों में मिल रहे आरक्षण का लाभ दिया जाए। यहां पर सवर्ण आरक्षण लागू होने के बावजूद कुछ नियमों से गरीब सवर्णों को परेशानियां हो रही है। गोगामेडी ने बताया कि एक तरफ सरकार स्वयं बीपीएल को 108 गज के प्लांट दे रही है। वहीं, जिस सवर्ण के पास 100 गज प्लांट है उसे आरक्षण नहीं दिया जा रहा। वहीं, सवर्णों को भर्तियों में आयु की छूट दी जाए। अब करणी सेना मंगलवार को आगामी रणनीति बनाएगी।
– विधानसभा से आया बुलावा गोगामेडी ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान विधानसभा से बुलाया आया। वहां हमारे सात सदस्यीय दल से मुख्यमंत्री के ओएसडी सहित मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधायक राजेंद्र गुढा से वार्ता हुई।