scriptकलयुगी मां का प्रेमी उसकी आखों के सामने नाबालिग बेटी से करता था छेड़छाड़ | Kalyugi mother's lover used to molest her minor daughter in front of her eyes | Patrika News
जयपुर

कलयुगी मां का प्रेमी उसकी आखों के सामने नाबालिग बेटी से करता था छेड़छाड़

कलयुगी मां का प्रेमी उसकी आखों के सामने नाबालिग बेटी से करता था छेड़छाड़, उसने अपने पति को भी घर से बाहर कर दिया, आखिर बेटी रिश्तेदारों के साथ मिलकर हो रहे अत्याचारों की शिकायत की

जयपुरApr 27, 2023 / 10:32 am

Navneet Sharma

कलयुगी मां का प्रेमी उसकी आखों के सामने नाबालिग बेटी से करता था छेड़छाड़

कलयुगी मां का प्रेमी उसकी आखों के सामने नाबालिग बेटी से करता था छेड़छाड़

बूंदी. विशिष्ट न्यायाधीश पोक्सो क्रम एक सलीम बदर ने नाबालिग से छेड़छाड़ के करीब पांच साल पुराने मामले में बुधवार को फैसला सुनाते हुए कलयुगी मां और उसके प्रेमी को 5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई और 50 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया है।

जानकारी अनुसार 7 मार्च 2018 को नाबालिग ने अपने पिता के साथ उपस्थित होकर इस आशय की रिपोर्ट दी कि पिता का दोस्त उसके साथ छेड़छाड़ करता है। यह सब उसकी मां के आंखो के सामने होता रहा, फिर भी पिता के दोस्त, जो मां का प्रेमी भी हैं, उसका सहयोग करती रही। यहीं नहीं कलयुगी मां ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता को प्रताड़ित कर घर से बाहर निकाल दिया। नाबालिग ने अपने रिश्तेदारों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई।

यह भी पढ़ें

राजस्थान के 6 संभागों में तबाही मचा सकते हैं बादल, खुले में फसल नहीं रखने की चेतावनी

इस पर महिला थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी मां व उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया।दोनों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट प्रस्तुत की। अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी करते हुए विशिष्ठ लोक अभियोजक राकेश ठाकोर ने 12 गवाह और 13 दस्तावेज पेश किए। इस पर न्यायालय ने फैसला सुनाते हुए आरोपी प्रेमी को छेड़छाड़ एवं पीड़िता की माता को अभियुक्त का सहयोग करने का दोषी मानते हुए 5 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई है।

Hindi News / Jaipur / कलयुगी मां का प्रेमी उसकी आखों के सामने नाबालिग बेटी से करता था छेड़छाड़

ट्रेंडिंग वीडियो