scriptकल्ला का केन्द्रीय उर्जा मंत्री के साथ मंथन, कुसुम योजना में मांगा ज्यादा लक्ष्य | Kalla churns with Union Energy Minister, seeks more target in Kusum pl | Patrika News
जयपुर

कल्ला का केन्द्रीय उर्जा मंत्री के साथ मंथन, कुसुम योजना में मांगा ज्यादा लक्ष्य

गुजरात के टेंट सिटी नर्मदा में आयोजित हुआ ऊर्जा मंत्रियों का सम्मेलन
 

जयपुरOct 12, 2019 / 07:42 pm

Bhavnesh Gupta

कल्ला का केन्द्रीय उर्जा मंत्री के साथ मंथन, कुसुम योजना में मांगा ज्यादा लक्ष्य

कल्ला का केन्द्रीय उर्जा मंत्री के साथ मंथन, कुसुम योजना में मांगा ज्यादा लक्ष्य

जयपुर। ऊर्जा एवं जलदाय मंत्री बी. डी. कल्ला ने केंद्र सरकार से राजस्थान के किसानों के हित में कुसुम योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लक्ष्य आवंटित करने की जरूरत जताई है। कल्ला ने शनिवार को गुजरात के टेंट सिटी नर्मदा में आयोजित विद्युत एवं नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रियों की दो दिवसीय सम्मेलन में केन्द्रीय राज्य ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह से इस बारे में बात की। सिंह ने कल्ला को आश्वस्त किया कि इस मामले में सकारात्मक निर्णय होगा। इस बीच केन्द्रीय राज्य मंत्री ने कल्ला एवं राज्य के अधिकारियों के साथ अलग से भी कई मुद्दों पर चर्चा की। सम्मेलन में ऊर्जा सचिव कुंजीलाल मीना, जयपुर डिस्काम के एमडी ए.के. गुप्ता भी शामिल हुए।की
यह भी सहयोग मांगा…

1. ऊर्जा मंत्री ने सम्मेलन में राजस्थान के किसानों को अलग से कृषि कनेक्शन देने के लिए राज्य में एग्रीकल्चर फीडर के सेग्रिगेशन की आवश्यकता जताई। उन्होंने इसके लिए केंद्र सरकार से ज्यादा से ज्यादा सहयोग दिलाने के लिए कहा। इससे राज्य में काश्तकारों के कृषि कनेक्शनों के लिए अलग से डेडीकेटेड एग्रीकल्चर फीडर तैयार कर दिए जा सकेगा।
2. राज्य में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए भी करीब 3763 करोड़ रुपए की जरूरत है, इसके लिए 60 प्रतिशत राशि केंद्र से अनुदान के रूप में मिलना जरूरी है।

3. डिस्कॉम्स में घाटे की पूर्ति के लिए नई उदय योजना की आवश्यकता और उसके तहत सहयोग मांगा।

Hindi News / Jaipur / कल्ला का केन्द्रीय उर्जा मंत्री के साथ मंथन, कुसुम योजना में मांगा ज्यादा लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो