आयोजन समिति के सदस्य लाखन सिंह ने बताया कि युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अकादमी की ओर से युवा पुरस्कार दिए जाएंगे। अंतिम दिन चयनित 10 युवा कलाकारों को 10-10 हजार रुपए के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, युवा कलाकारों को मंच देने के लिए अधिक प्रयास किया जा रहा है।
कला मेले के कन्वीनर नाथूलाल वर्मा ने बताया कि मेले में लाइव डेमोस्ट्रेशन होंगे। समसामयिक कला पर कला समीक्षक व कवि प्रयाग शुक्ल का व्याख्यान होगा। साथ ही स्कूली बच्चों के लिए ‘प्रगति के पथ पर राजस्थानÓ विषयक चित्रकला प्रतियोगिता होगी। साथ ही महाविद्यालय स्तर के विद्यार्थियों के लिए भी अलग से प्रतियोगिता होगी। आईसीसीआर की ओर से उद्घाटन समारोह पर राजस्थान के लोक कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगे। वहीं, कला फिल्मों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। मेले का उद्घाटन कला व संस्कृति मंत्री बी.डी. कल्ला करेंगे।