scriptBharatpur में कच्छा बनियान गिरोह से मचा कोहराम | Kachha Baniyan Gang raided kohram in Bharatpur | Patrika News
जयपुर

Bharatpur में कच्छा बनियान गिरोह से मचा कोहराम

कुख्यात कच्छा बनियान गिरोह ने अब भरतपुर में दहशत फैला रखी है। भरतपुर के पास टोटपुर गांव में इस गिरोह ने लूटपाट की घटना को अंजाम देते हुए एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी। अब लोग इतनी दहशत में हैं कि खुद ही रात को गश्त कर रहे हैं।

जयपुरJul 23, 2019 / 10:05 pm

prabhat

bharatpur

Bharatpur में कच्छा बनियान गिरोह का कोहराम

भरतपुर के उद्योगनगर थाना इलाके के टोंटपुर में कृष्ण वाटिका कॉलोनी में 22 जुलाई 2019 की रात घर में घुसे लुटेरों ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। हमले में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक महिला समेत एक बच्चा गम्भीर घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमले के पीछे कच्छा बनियान गिरोह का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। सूचना पर सीओ सिटी हवा सिंह और थाना प्रभारी सीपी सिंह मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि कृष्ण वाटिका कॉलोनी में करीब आधा दर्जन लोग लूट के मकसद में एक मकान में घुसे। अतुल ने बताया वो दादी के पास सो रहा था। रात को एक बदमाश पहले घर की चारदीवारी से अंदर घुसा। उसने गेट अंदर से खोल दिया और बाकी साथियों को अंदर बुला लिया। इन्होंने दादी शीला पर लाठी डंडे से हमला कर दिया, जिसमे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शोर होने पर तनुष्का के 10 साल के भाई अतुल ने अपनी मम्मी आशादेवी को जगाया। जिस पर बदमाशों ने दोनों पर हमला कर दिया। ज्यादा शोर शराबा होने पर बदमाश मौके से भाग निकले। पीड़ितों ने बताया कि बदमाशों ने घटना के बाद शराब पी और सोने के जेवरात और बाकी सामान लूट ले गए।

Hindi News / Jaipur / Bharatpur में कच्छा बनियान गिरोह से मचा कोहराम

ट्रेंडिंग वीडियो