BJP President JP Nadda meeting with Rajasthan BJP Top Leaders Vasundhara Raje Satish Poonia – गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच भाजपा का फोकस ‘मिशन राजस्थान’ को लेकर भी बना हुआ है। यही वजह है कि पार्टी का केंद्रीय संगठन राजस्थान प्रदेश की राजनीतिक हलचलों की समीक्षा करने के साथ ही आगामी रणनीति बनाने को लेकर खासा फोकस किए हुए है। इसी क्रम में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नई दिल्ली में राजस्थान भाजपा कोर कमिटी की महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।
बैठक के मुख्य एजेंडे में फिलहाल दो मसलों पर खासतौर से चर्चा होनी हैं। इनमें गहलोत सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर काला दिवस मनाने और प्रदेशभर में ‘जन आक्रोश’ मनाने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 1 नवंबर को बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर चर्चा शामिल है।
कोटा दौरा स्थगित, दिल्ली में बैठक
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पहले 20 और 21 अक्टूबर को कोटा में बूथ सम्मेलन का कार्यक्रम प्रस्तावित था। लेकिन कार्यक्रम की घोषणा के कुछ वक्त बाद ही इसे निरस्त कर दिया गया। अब नड्डा ने राजस्थान के नेताओं की नई दिल्ली में बैठक बुलाई है। ऐसे में दिल्ली बैठक को लेकर कई मायने निकाले जाने लगे हैं।
सूत्रों के अनुसार राजस्थान भाजपा नेताओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष की ये बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्यूंकि इसमें नड्डा अपनी पार्टी के शीर्ष नेताओं को एकजुटता के साथ विधानसभा चुनाव 2023 और लोकसभा चुनाव 2024 में जीतने की नसीहत भी देंगे।
कांग्रेस कलह पर भी चर्चा संभावित
भाजपा से जुड़े सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजस्थान प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की अंदरूनी गुटबाज़ी को लेकर भी फीडबैक ले सकते हैं। गौरतलब है कि गहलोत खेमें के कई विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष के पास मंज़ूरी के लिए लंबित हैं, तो वहीं सचिन पायलट समेत 19 विधायकों की सदस्यता को लेकर अदालत में सुनवाई होनी है। इन तमाम मसलों पर भाजपा की आगामी भूमिका और रणनीति पर चर्चा भी संभावित है।
गुटबाज़ी सबसे बड़ी चुनौती
माना जा रहा है कि नड्डा राजस्थान में बीजेपी के सीनियर नेताओं के बीच चल रही अंदरूनी खींचतान और एकला चलो नीति और पार्टी से अलग हटकर व्यक्तिगत पब्लिक मीटिंग करने पर भी सवाल-जवाब कर सकते हैं। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से राजस्थान भाजपा में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है। पार्टी नेताओं के बीच खींचतान खुलकर सामने आ रही है। इस बैठक के जरिए पार्टी नेताओं को एक जाजम पर लाने के प्रयास भी होंगे, ऐसा माना जा रहा है।
वसुंधरा-पूनिया समेत ये नेता होंगे मौजूद
राजस्थान प्रदेश को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की इस बैठक में प्रदेश से जुड़े कई शीर्ष नेताओं को आमंत्रित किया गया है। इनमें प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केंद्रीय चुनाव समिति सदस्य और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओम माथुर, प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, कैलाश चौधरी, वरिष्ठ नेता कनकमल कटारा, सीपी जोशी, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भूपेंद्र यादव, भारती बेन शियाल, अलका गुर्जर सहित प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर शामिल हैं।
दिल्ली से पहले पूनिया का उदयपुर प्रवास
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में नई दिल्ली में शाम 6 बजे बुलाई गई बैठक में शामिल होने से पहले प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। वे वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में प्रस्तावित दौरे की तैयारियों के सिलसिले में स्थानीय नेताओं के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वे व्यवस्थाओं को लेकर नेताओं के बीच ज़िम्मेदारियां बाटेंगे साथ ही माकूल व्यवस्थाएं किये जाने को लेकर दिशा-निर्देश देंगे।