एसीबी को अब तक मिले दस्तावेजों में सामने आया कि आरोपी अधिकारी ने अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के नाम से कही जगह सम्पत्ति अर्जित कर रखी है। जो वैध आय से कही अधिक है। एसीबी को आवासीय, व्यवसायिक, भूखण्डों फ्लैटों एवं म्यूचुअल फंड इश्योरेंस आदि में निवेश कर रखा था। आरोपी एवं उसके परिजनों के नाम से अलग अलग स्थानों पर करीब 36 आवासीय एवं कृषि भूखण्डों के दस्तावेज बरामद हुए है। जिनकी बाजार में कीमत करोड़ों रुपए बताई जा रही है।