महाराणा प्रताप जयंती पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन ‘शौर्यगान’ आज
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती के अवसर पर कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर, राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर और भारत सेवा संस्थान जयपुर की ओर से संयुक्त रूप से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन ‘शौर्यगान’ का आयोजन गुरुवार को होगा।
महाराणा प्रताप जयंती पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन ‘शौर्यगान’ आज
महाराणा प्रताप जयंती पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन ‘शौर्यगान’ आज
प्रताप के जीवन पर महिला कलाकार बनाएगी चित्र
जेकेके के रंगायन सभागार में होगा आयोजन
जयपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत महाराणा प्रताप की 482वीं जयंती के अवसर पर कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर, राजस्थान संस्कृत अकादमी जयपुर और भारत सेवा संस्थान जयपुर की ओर से संयुक्त रूप से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन ‘शौर्यगान’ का आयोजन गुरुवार को होगा। जवाहर कला केन्द्र के रंगायन सभागार में शाम साढ़े सात बजे कार्यक्रम शुरू होगा। कला और संस्कृति विभाग के संयुक्त शासन सचिव पंकज ओझा और भारत सेवा संस्थान के सचिव गिरधारी सिंह बापना ने बताया कि इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में महाराणा प्रताप के शौर्य, साहस और पराक्रम को समर्पित रचनाओं का पाठ किया जाएगा। इसमें देश के प्रसिद्ध ओजस्वी कवियों में पंडित नरेन्द्र मिश्र, कर्नल वीपी सिंह, अब्दुल जब्बार, रामकिशोर तिवारी,राजकुमार बादल, दीपिका माही, अशोक चारण और विवेक पारीक सम्मिलित होंगे। संयुक्त शासन सचिव पंकज ओझा ने बताया कि कार्यक्रम की रोचकता और नवाचार के क्रम में महिला कलाकारों की ओर से महाराणा प्रताप पर आधारित सजीव चित्रण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। यह आयोजन राजस्थान ललित कला अकादमी, विनीता आट्र्स और स्काईहॉकके की ओर से गुरुवार को शाम चार से छह बजे तक होगी। जिसमें शहर की युवा प्रतिभाएं अपनी कला के माध्यम से महाराणा प्रताप के जीवन के विभिन्न पहलुओं को चित्रित करेंगे। प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को पांच-पांच हजार रुपए की नकद राशि से पुरस्कृत किया जाएगा।
भारत सेवा संस्थान के सचिव गिरधारी सिंह बापना ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत होंगे और कार्यक्रम की अध्यक्षता कला एवं संस्कृति मन्त्री डॉ.बीडी कल्ला करेंगे। विशिष्ट अतिथियों में प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा,पीएचईडी मन्त्री डॉ.महेश जोशी, खाद्यमंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, जल संसाधन मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, कला एवं संस्कृति राज्यमन्त्री जाहिदा खान और राजस्थान लधु उद्योग विकास निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा होंगे।
Hindi News / Jaipur / महाराणा प्रताप जयंती पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन ‘शौर्यगान’ आज