प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टे मिल सकें, इसके लिए अर्जुन नगर विकास समिति के पदाधिकारी जेडीए अधिकारियों को कई बार पत्र लिख चुके हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी ज्ञापन भेजा, लेकिन अब तक कोई निस्तारण नहीं हुआ। विकास समिति के अध्यक्ष पीयूष गौतम ने बताया कि सभी भूखंडों पर वर्षों से लोग मकान बनाकर रह रहे हैं। कई मकान तो 40 वर्ष पुराने हैं।
खास-खास
-100 फीसदी आवासीय निर्माण हैं
-30 फीट की छोटी सड़क और मुख्य सड़क 80 और 60 फीट की हैं
ये सुविधाएं भी
-सीसी और डामर की सड़कें, बीसलपुर से पानी की आपूर्ति
-सीवर लाइन और अन्य मूलभूत सुविधाएं भी हैं कॉलोनी में