डिप्टी सीएम बनते ही पानी के कनेक्शन हुए, सड़क हो गई चकाचक
जिस पृथ्वीराज नगर में सड़कों के काम नहीं हो रहे थे। अधिकारियों के यहां लोग चक्कर लगाकर थक चुके थे, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही थी। अब वहां पर काम शुरू हो गए हैं। रातों रात सड़कें बन रहीं हैं और जलदाय विभाग भी कनेक्शन दे रहा है।
डिप्टी सीएम बनते ही पानी के कनेक्शन हुए, सड़क हो गई चकाचक
मुहाना मंडी रोड स्थित सुमेर नगर में पिछले दो दिन से जेडीए और जलदाय विभाग के अधिकारी सक्रिय हैं। पानी के कनेक्शन दे दिए गए और कई माह से टूटी सड़कें भी चकाचक हो गईं। शुक्रवार को जेडीए ने सड़क का काम पूरा कर दिया।
दरअसल, प्रेमचंद बैरवा के उप मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद से ही कॉलोनी में सरकारी मशीनरी एक्टिव मोड में आ गई। पहले जलदाय विभाग की टीम ने पहुंचकर कॉलोनी में शेष रहे घरों में कनेक्शन किए। उसके बाद जेडीए ने पहले मिट्टी को समतल किया और फिर सड़क बना दी।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बैरवा के उप मुख्यमंत्री की घोषणा होने के बाद ही सुमेर नगर में विकास की बयार चलना शुरू हो गई थी। हालांकि, इन लोगों ने राहत की सांस ली है।
सामंजस्य की कमी
पृथ्वीराज नगर की कॉलोनियों में पिछले डेढ़ साल से पेयजल लाइन और सीवर लाइन डालने का काम चल रहा है। लेकिन, विभागों में सामंजस्य न होने की वजह से ज्यादातर कॉलोनियों में सड़कें नहीं बनी हैं। पृथ्वीराज नगर उत्तर और दक्षिण की सैकड़ों कॉलोनियों में एक जैसा हाल है।
ये है मामला
राजधानी का पृथ्वीराज नगर ऐसा क्षेत्र है जहां अब तक सीवर लाइन और पानी की लाइन व्यविस्थत नहीं है। ऐसे में जेडीए ने तय किया कि जब तक सीवर और पानी का काम पूरा नहीं हो जाएगा, तब तक सड़क का निर्माण नहीं किया जाएगा। ऐसे में लोगों को परेशानी हो रही है। पिछले दो वर्ष से कई कॉलोनियों में सड़कों के निर्माण नहीं हुए हैं। पिछले मानसून में तो लोगों का निकलना मुश्किल हो गया था।
Hindi News / Jaipur / डिप्टी सीएम बनते ही पानी के कनेक्शन हुए, सड़क हो गई चकाचक