scriptदेखें VIDEO: भारत-PAK मैच में जीत के जश्न के बीच आखिर क्यों ट्रॉल हुए Jay Shah और Vaibhav Gehlot | Jay Shah and Vaibhav Gehlot Viral Video on India Pakistan Match | Patrika News
जयपुर

देखें VIDEO: भारत-PAK मैच में जीत के जश्न के बीच आखिर क्यों ट्रॉल हुए Jay Shah और Vaibhav Gehlot

– भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच का वाक्या, पहले ट्रॉल हुआ अमित शाह के पुत्र का वीडियो, फिर सीएम अशोक गहलोत के पुत्र का भी आया वीडियो, तिरंगा झंडा थामने से जय शाह ने किया मना ! … तो भारत मां के जयघोष पर चुप दिखे वैभव, सोशल मीडिया पर दोनों के वीडियो हो रहे ट्रॉल
 

जयपुरAug 29, 2022 / 03:01 pm

Nakul Devarshi

Jay Shah and Vaibhav Gehlot Viral Video on India Pakistan Match
जयपुर।

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान दुबई स्टेडियम में मौजूद केंद्रीय मंत्री अमित शाह के पुत्र जय शाह और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत के दो अलग-अलग वीडियो वायरल हो रहे हैं। दोनों ही वीडियो चंद सेकंड के हैं, लेकिन दोनों पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।
गौरतलब है कि अमित शाह के पुत्र जय शाह बोर्ड ऑफ़ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (बीसीसीआई) के सचिव हैं, जबकि अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) के अध्यक्ष हैं।


शाह ने किया तिरंगा लेने से मना!
बीसीसीआई सचिव जय शाह के वायरल हो रहे वीडियो में वे अन्य पदाधिकारियों के साथ भारत-पाक मैच में टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाते देखे जा रहे हैं। इस बीच जब उन्हें तिरंगा झंडा थमाकर ख़ुशी मनाने के लिए कहा जाता है, तब वे ऐसा करने से इंकार कर देते हैं।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8dbtmb

जयघोष नहीं करने से ट्रॉल हुए वैभव

तिरंगा थामने से मना करने के जय शाह के वीडियो वायरल होने के कुछ ही वक्त बाद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत का भी चंद सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रॉल होने लगा। वैभव भी इस वीडियो में जय शाह की तरह अन्य पदाधिकारियों के साथ जीत का जश्न मनाते दिखाई दिए। लेकिन इस दौरान जब सभी पदाधिकारी भारत माता का जयघोष कर रहे थे, उस दौरान वैभव चुप्पी साधे खड़े थे। यही वजह रही कि उनका ये वीडियो भी वायरल होने लगा।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8dbtgf

चुटकियां ले रहे ट्रोलर्स

जय शाह और वैभव गहलोत के वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स इन्हें जमकर ट्रॉल कर रहे हैं। राजनीतिक दलों के नेता भी एक-दूसरे की पार्टियों पर चुटकियां लेने में पीछे नहीं हैं। भारत-पाक मैच के नतीजों के बीच दोनों प्रमुख शख्सियतों के वीडियो ट्रेंड में बने हुए हैं। हालाँकि पत्रिका इन वायरल वीडियोज़ की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Hindi News / Jaipur / देखें VIDEO: भारत-PAK मैच में जीत के जश्न के बीच आखिर क्यों ट्रॉल हुए Jay Shah और Vaibhav Gehlot

ट्रेंडिंग वीडियो