शाह ने किया तिरंगा लेने से मना!
जयघोष नहीं करने से ट्रॉल हुए वैभव
तिरंगा थामने से मना करने के जय शाह के वीडियो वायरल होने के कुछ ही वक्त बाद आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत का भी चंद सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रॉल होने लगा। वैभव भी इस वीडियो में जय शाह की तरह अन्य पदाधिकारियों के साथ जीत का जश्न मनाते दिखाई दिए। लेकिन इस दौरान जब सभी पदाधिकारी भारत माता का जयघोष कर रहे थे, उस दौरान वैभव चुप्पी साधे खड़े थे। यही वजह रही कि उनका ये वीडियो भी वायरल होने लगा।
चुटकियां ले रहे ट्रोलर्स
जय शाह और वैभव गहलोत के वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूज़र्स इन्हें जमकर ट्रॉल कर रहे हैं। राजनीतिक दलों के नेता भी एक-दूसरे की पार्टियों पर चुटकियां लेने में पीछे नहीं हैं। भारत-पाक मैच के नतीजों के बीच दोनों प्रमुख शख्सियतों के वीडियो ट्रेंड में बने हुए हैं। हालाँकि पत्रिका इन वायरल वीडियोज़ की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।