वहां तापमान माइनस माइनस 35 डिग्री तक रहा तथा उन्हें 60-80 सेंटीमीटर के भारी स्नोफॉल और बर्फीले तूफानों का सामना करना पड़ा। अंतिम भाग में टीम को 100 से 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार के तेज आंधी-तूफान का सामना करना पड़ा, जिससे स्कीइंग करना बहुत चुनौतीपूर्ण हो गया। लेकिन केवल 21 घंटों में 55 किमी की एक बड़ी दौड़ ने टीम को तट पर सुरक्षित पहुंचाया। नीरज वर्तमान में राज्य सरकार के जल संसाधन विभाग में एक्सक्यूटिव इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। नीरज पत्रिका की 40 अंडर 40 लिस्ट 2.0 में शामिल है।