मैराथन मानसरोवर मुहाना मंडी रोड़ स्थित एक होटल से प्रारंभ होकर वंदे मातरम् रोड़ होते हुए वापस होटल पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान लंगा-मांगणियार कलाकारों की लोक संगीत, मणिहारी, चिरमी, कच्छी घोड़ी नृत्य पर जयपुराइट्स ने जमकर डांस किया। कार्यक्रम में आईपीएस वी.के. सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।कल्पतरू शिक्षा समिति के सुनील गौड़ व नितिन दुबे के अनुसार 10, 5 और 3 किलोमीटर की कैटेगरी में हुई अतुल्य भारत रन के यात्रा मार्ग पर राजस्थानी स्मारकों की प्रतिकृतियां आमजन के आकर्षण का केंद्र रही, वहीं कार्यक्रम स्थल पर राजस्थानी लोक गीत-संगीत की प्रस्तुतियों ने इस मैराथन में चार चांद लगाए।