जयपुर

जयपुर में भी बदल रहा है ट्रेंड, जल्द ऑनलाइन किराए पर मिलेगी ई-बाइक

Jaipur New Trend: जयपुर में भी बदल रहा है ट्रेंड। अब जल्द ही ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ई-बाइक किराए पर मिलेगी।

जयपुरDec 13, 2024 / 12:12 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Jaipur New Trend : आने वाले समय में ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ई-बाइक भी मिलेंगी। प्रदूषण कम होने के साथ-साथ ड्राइवर के लिए भी ये फायदे का सौदा साबित होंगी। माना जा रहा है कि नए वर्ष में इसकी शुरुआत ऑनलाइन कपनियां कर देंगी। इससे खर्चा भी कम होगा और ड्राइवर की बचत भी ज्यादा होगी। अभी एनसीआर सहित बेंगलूरु, कोलकाता सहित अन्य शहरों में ई-बाइक चल रही हैं। यहां स्थानीय स्तर पर कई ऐप हैं जो ग्राहकों को ई-बाइक उपलब्ध करवा रहे हैं। अभी राजधानी में ऑनलाइन फूड रेस्टोरेंट से घर तक पहुंचाने में कई ड्राइवर ई-बाइक का प्रयोग कर रहे हैं। इनकी मानें तो ई-बाइक से बिजनेस चालू करने के बाद 40 फीसदी तक बचत बढ़ी है।

अभी ये हो रहा

जयपुर घूमने आने वाले लोग बाइक किराए पर ले रहे हैं। इस सेक्टर में इलेक्ट्रिक बाइक का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। एक बार बैटरी फुल होने के बाद 80 से 100 किमी तक चलती है।
यह भी पढ़ें

Weather Update : मौसम विभाग का Yellow Alert, राजस्थान में चलेगी 3 दिन कोल्ड-वेव

मेट्रो सिटीज में यह भी हो रहा है…

1- बैटरी बदलने का काम भी मेट्रो सिटीज में चल रहा है। यानी डिस्चार्ज होने की स्थिति में दूसरी बैटरी मिल जाती है। जो बैटरी डिस्चार्ज होती है, उसको एक से सवा घंटे में चार्ज कर दिया जाता है। ई-रिक्शा से लेकर ई-बाइक में बैटरी स्वैपिंग की जा रही है।
2- ई-बाइक किराए पर लेकर राइडर इससे घर तक खाना पहुंचाने से लेकर यात्रियों को भी इधर से उधर ले जाते हैं।
यह भी पढ़ें

शराब पीने के मामले में राजस्थान में 11वें नंबर पर है हनुमानगढ़ जिला, पहले का नाम जानकर चौंक जाएंगे

ई-बाइक : ग्राहकों से लेकर ड्राइवर को भी फायदा

ग्राहक को सामान्य की तुलना में 15 रुपए तक कम देने पड़ते हैं। ई-बाइक को जोड़ने के लिए डिस्काउंट और ऑफर मिल रहे बाइकर्स को। हालांकि, संख्या सीमित होने की वजह से कई बार ग्राहकों के पास बुक करने के बाद भी नहीं पहुंचती ई-बाइक।

एक किमी का खर्चा…

ई बाइक : 20 से 30 पैसे।
पेट्रोल बाइक : डेढ़ से सवा दो रुपए।
सीएनजी बाइक : 1 रुपए।

यह भी पढ़ें

New Startup : मात्र 35 हजार रुपए में पुराना दोपहिया वाहन इलेक्ट्रिक व्हीकल में होगा कन्वर्ट, इस कंपनी का है दावा

Hindi News / Jaipur / जयपुर में भी बदल रहा है ट्रेंड, जल्द ऑनलाइन किराए पर मिलेगी ई-बाइक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.