इस रोड के एक साइड पर ट्रैफिक का दबाव बना हुआ है। आकाशवाणी के सामने वाला कट बंद करने से वाहन चालकों को लंबा रूट तय करना होता है। खासाकोठी, एमआई रोड पर यातायात पुलिस ने प्रायोगिक यातायात व्यवस्था लागू की है। इसके तहत आकाशवाणी कार्यालय के सामने रोड मिडियन कट, कलक्ट्रेट सर्कल से आकर खासाकोठी पुलिया, गणपति प्लाजा तिराहे से यू-टर्न लेकर रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाले यातायात के लिए काफी बदलाव किए गए हैं।
जोधपुर में नामी कंस्ट्रक्शन कम्पनी के छह से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स ने की सर्चिंग
यातायात व्यवस्था के बदलाव से पूरा दबाव गणपति प्लाजा एमआई रोड पर आ गया है। वन-वे का समय लगातार बढ़ाया जा रहा है। यातायात में किए जाने वाले बदलाव भले ही प्रायोगिक तौर पर किए जाएं, लेकिन उससे पहले उनकी गहन स्टडी की जानी चाहिए। इससे वाहन चालक, स्थानीय लोग और कारोबारी बुरी तरह प्रभावित होते हैं। मौजूदा बदलाव विफल प्रतीत हो रहा है।
सुरेश सैनी, महासचिव, एमआई रोड व्यापार मंडल
नए रूट को अधिकारी बदल देते हैं। स्थानीय लोगों से चर्चा की जानी चाहिए। अभी खासा कोठी पर बदलाव किया। खासा कोठी से गणपति प्लाजा तक ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी हुई है।
– जुगल किशोर शर्मा, एडवोकेट
यातायात हेल्प लाइन 1095, 2565630, 2561256 एवं वॉट्सऐप हेल्प डेस्क 8764866972 पर संपर्क कर सकते हैं।