स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि गुरुद्वारे के नजदीक स्थित एक कॉलोनी से कल रात गुरु गोविंद सिंह पार्क तक बड़ी संख्या में लोग नगर कीर्तन करते हुए जा रहे थे और पार्क में जाकर बड़े स्तर पर कीर्तन करने की तैयारी थी। जब समाज के लोग नगर कीर्तन करते हुए पंचवटी सर्किल तक पहुंचे तो तेजी से आ रही एक थार जीप ने कई लोगों को टक्कर मार दी। मौके पर हड़कंप मच गया। महिलाएं चीखने लगी, एक बुजर्ग और बच्चे को गंभीर चोट लगी है।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने थार सवार युवकों को दबोच लिया। लेकिन बताया जा रहा है कि चार में से तीन किसी तरह से फरार हो गए। बताया जा रहा है कि जो किशोर जीप चला रहा था वह नाबालिग था और किसी पुलिसकर्मी का बेटा था। गुस्साए लोगों ने जीप में भी तोड़फोड़ कर दी और उसके बाद बड़ी संख्या में लोग थाने पहुंचे। देर रात तक विवाद जारी रहा। पुलिस ने पूरी रात आदर्श नगर और आसपास के इलाके में फरार हुए तीनों युवकों की तलाश की लेकिन वे नहीं मिले। जीप पुलिस ने जब्त कर ली है और नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना के बाद बुजुर्ग और बच्चे समेत करीब 4 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।