scriptजयपुर क्राइम बांच और 6 थानों की पुलिस ने मिलकर कर डाली ये बड़ी कार्रवाई, इन 6 को दबोचा | jaipur police big action against Intoxicants : jaipur crime today | Patrika News
जयपुर

जयपुर क्राइम बांच और 6 थानों की पुलिस ने मिलकर कर डाली ये बड़ी कार्रवाई, इन 6 को दबोचा

पुलिस आयुक्तालय की जयपुर क्राइम ( jaipur crime branch ) बांच ने हरमाड़ा, विश्वकर्मा, शिवदासपुरा, सांगानेर, प्रताप नगर और शिप्रापथ थाना इलाके में संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय तस्कर सहित 6 जनों को पकड़ा है। ( jaipur crime news )

जयपुरDec 19, 2019 / 12:43 am

abdul bari

जयपुर
पुलिस आयुक्तालय की जयपुर क्राइम ( jaipur crime branch ) बांच ने हरमाड़ा, विश्वकर्मा, शिवदासपुरा, सांगानेर, प्रताप नगर और शिप्रापथ थाना इलाके में संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय तस्कर सहित 6 जनों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके कब्जे से 2 क्विंटल 35 किलो डोडा-पोस्त और एक किलो 50 ग्राम अफीम और 30 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने 2 लाख, 80 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।
यह है पूरा मामला ( jaipur crime news )

पुलिस आयुक्त जयपुर आनंद श्रीवास्तव ( jaipur police ) ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के दौरान अब तक आयुक्तालय जयपुर की ओर से 142 मामले दर्ज कर 164 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस आयुक्त जयपुर प्रथम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि जयपुर क्राइम ब्रांच व हरमाड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए रणजीत सिंह निवासी हनुमानगढ़ हाल सालासर धाम कॉलोनी हरमाड़ा व प्रवीण खान निवासी नारनौल हरियाणा हाल भट्टा बस्ती को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त छिलके को पीसने की मशीनों सहित चूरा की पैकिंग फैक्ट्री पकड़ी।
मिक्सर-ग्राइंडर से पीसते चूरा ( intoxicants )

गिरफ्तार तस्कर रणजीत सिंह से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि उसने बेगूं चितौडग़ढ़ से डोडा-पोस्त छिलका मंगवाकर रिहायशी इलाके में किराए का मकान लेकर स्टॉक किया था। इस मकान में मिक्सर-ग्राइंडर से इसका चूरा बनाने के लिए प्रवीण खान को कमीशन पर रखा, जो डोडा-पोस्त के चूरे को प्लास्टिक की थैलियों में पैक कर छोटे-छोटे पैकेट बनाता है।
इन शहरों तक हो रही सप्लाई

रणजीत सिंह इनको पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली एवं हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू व चितौडग़ढ़ सप्लाई करता था। मादक पदार्थ तस्कर रणजीत सिंह ड्रग्स के पार्सल बनाकर ट्रैवल्स बसों व रोडवेज बसों के माध्यम से इन जगहों पर भिजवाता है।

हाईवे के ढाबों पर ड्रग सप्लायर गिरफ्तार


इधर, विश्वकर्मा थाना पुलिस ने एनएच 8 बाइपास बढारणा में गोपाल धोबी निवासी भीलवाड़ा हाल विश्वकर्मा को 27 किलो डोडा पोस्त चूरे के साथ पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह स्वयं चित्तौडग़ढ से डोडा पोस्त बस से लाकर उसकी 250 और 500 ग्राम व 1 किलो के पैकेट बनाकर हाईवे पर स्थित होटल, ढाबों व ट्रक चालकों को सप्लाई करता है।

30 किलो गांजे सहित चार तस्कर गिरफ्तार

शिप्रापथ थाना पुलिस ने बुधवार को तस्कर शंकर मालावत, शंकरलाल सांसी व अजय कुमार सांसी को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा 1 बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने इनके पास से एक लग्जरी कार, 30 किलो गांजा, 4 मोबाइल फोन सहित 92 हजार रुपए बरामद किए हैं।
जांच पड़ताल में सामने आया कि यह गिरोह अंतरराज्यीज स्तर पर तस्करी करता है। आरोपी शंकर मालावत मुख्य सरगना है और मादक पदार्थ आन्ध्रप्रदेश व उड़ीसा से ट्रकों के जरिए मंगवाता है और सप्लायर्स के बैंक खातों मे रुपए स्थानान्तरण करवाता है।

12 किलो डोडा-पोस्त व देशी कट्टा जब्त

शिवदासपुरा थाना पुलिस ने रामलाल मीणा निवासी सिरोली को गोनेर रोड पर दबोचते हुए उससे 12 किलो डोडा-पोस्त चूरा व एक देसी कट्टा भी बरामद किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह 30-40 किलो की मात्रा में डोडा-पोस्त लाकर उसे जयपुर के बाहरी इलाके, हाईवे पर ढाबों, चाय की दुकानों व ट्रक चालकों को 250 और 500 ग्राम के पैकेट बनाकर बेचता है।
विश्वविद्यालय के पास गांजा बेचते गिरफ्तार

प्रतापनगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बलराम मीणा निवासी मानपुर दौसा हाल प्रताप नगर जयपुर को ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी जगतपुरा के पास गांजा बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया। सांगानेर थाना पुलिस ने सोनू श्रीवास्तव निवासी उत्तरप्रदेश हाल सांगानेर से 1.50 ग्राम स्मैक व स्मैक बिक्री की राशि 22 हजार रुपए बरामद किए हैं। ( प्रतीकात्मक तस्वीर )

Hindi News / Jaipur / जयपुर क्राइम बांच और 6 थानों की पुलिस ने मिलकर कर डाली ये बड़ी कार्रवाई, इन 6 को दबोचा

ट्रेंडिंग वीडियो