– ई रिक्शों से लगातार जाम रहता है। चालक रात में बैटरी बचाने के लिए बगैर लाइट ई-रिक्शा चलाते हैं। ऐसे में दूसरे वाहन चालकों को ई-रिक्शा दिखाई नहीं देता है। इससे हादसे की आशंका बढ़ जाती है।- सीमा सरन
– जाम से मुक्ति के लिए जरूरी है कि व्यापारियों ने बाजार में जो अतिक्रमण किए हैं, उन्हें हटाया जाए। दोनों ओर पांच फीट की सड़क ई-रिक्शा के लिए रिजर्व कर दी जाए। इससे ई-रिक्शा भी सही तरीके से चलेंगे।- गिरधारी सोलंकी
– ई रिक्शा चालक सड़क के बीच में सवारी उतार देते हैं और इसी तरह बैठा लेते हैं। स्टैंड नहीं होने के कारण सवारी उतारने व बैठाने की जगह तय नहीं है। इससे जाम लगता है और हादसे की आशंका रहती है।- मेघा चौहान