scriptJaipur News : सोने पर घटा आयात शुल्क वापस लेगी सरकार? जानें क्या है पूरा मामला | Jaipur News: Will the government withdraw the reduced import duty on gold? Know what is the whole matter | Patrika News
जयपुर

Jaipur News : सोने पर घटा आयात शुल्क वापस लेगी सरकार? जानें क्या है पूरा मामला

ज्वैलर्स का कहना है कि पिछले तीन दिन में शादियों के लिए सोने के भारी गहनों की बिक्री में 15 फीसदी की तेजी आई है।

जयपुरJul 26, 2024 / 11:57 am

जमील खान

Rajasthan News : बजट में केंद्र सरकार ने सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी को घटाकर 15 फीसदी से 6 फीसदी कर दिया, इस वजह से 3 दिन में ही 10 ग्राम सोना 5100 रुपए और प्रति किलो चांदी 8,000 रुपए सस्ती हो गई। एमसीएक्स पर 10 ग्राम 24 कैरेट सोना गुरुवार को 67,600 रुपए के निचले स्तर तक आ गया, जो 22 जुलाई को 72,641 रुपए पर था। इसी तरह चांदी की कीमतें भी एमसीएक्स पर 80,666 रुपए प्रति किलोग्राम तक आ गई, जो 22 जुलाई को 89,245 रुपए पर थी। सर्राफा बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में 3 दिन में बड़ी गिरावट आई है।
जयपुर में 10 ग्राम 24 कैरेट सोना गुरुवार को 1100 रुपए टूटकर 69,900 रुपए पर आ गया, जो 22 जुलाई को 75,050 रुपए पर था। इसी तरह इंदौर में इसकी कीमतें 70,000 रुपए रही, जो बजट से पहले 76,000 रुपए तक पहुंच गई थी। सर्राफा बाजारों में चांदी की कीमतें भी पिछले 3 दिन में 6,000 रुपए से 8,000 रुपए तक घटी है। गोल्ड-सिल्वर के प्राइस में तेज गिरावट से सस्ते भाव पर सोना खरीदने के लिए ज्वैलरी शॉप पर लोगों की भीड़ उमरने लगी है।
गोल्ड बॉन्ड पर असर
कस्टम ड्यूटी कम किए जाने से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड पर असर हुआ है। एनएसई पर सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की कीमतों में 5 से 6 फीसद की गिरावट देखी जा रही है। अगस्त 2016 में लॉन्च एसजीबी अगस्त 2024 में मैच्योर हो रहा है। इसके निवेशकों का अब पहले के मुकाबले 3 से 5 फीसदी कम रिटर्न मिलने के आसार हैं।
15 फीसदी बढ़ी हैवी गोल्ड ज्वैलरी की बिक्री
मुंबई-दिल्ली के ज्वैलर्स का कहना है कि उन्हें देर रात तक ग्राहकों को अटेंड करना पड़ रहा है। उन्हें समय से गोल्ड ज्वैलरी की डिलीवरी करने के लिए रात में भी काम करना पड़ रहा है। मुंबई के झावेरी बाजार के ज्वैलर्स ने कहा कि अचानक बढ़ी डिमांड के बाद कई दुकानदारों ने अपने कारीगरों की अगले एक सप्ताह की छुट्टियां कैंसिल कर दी हैं। कस्टम ड्यूटी कम होने के बाद से सोने की डिमांड में 20 फीसदी से अधिक इजाफा हुआ है। ज्वैलर्स का कहना है कि पिछले तीन दिन में शादियों के लिए सोने के भारी गहनों की बिक्री में 15 फीसदी की तेजी आई है।
75,000 तक आ सकती है चांदी
24 कैरेट सोने के भाव भारतीय बाजार में 65,000 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 75 हजार रुपए प्रति किलो तक गिर सकती है, क्योंकि सट्टे बाजार की डब्बा खरीदारी ज्यादा हो रही है, फिजिकल खरीदार ज्यादा नहीं है। -सुभाष गुप्ता, अध्यक्ष, राजस्थान सर्राफा संघ
भाव और गिरने की गुंजाइश
बजट से पहले एमसीएक्स पर सोना प्रति 10 ग्राम 72,500 रुपए के ऊपर चल रहा था, जो अभी 68,000 के नीचे आ चुका है। कस्टम ड्यूटी में हुई कटौती से सोने की कीमतों पर 6,000 रुपए तक का असर पड़ सकता है। यानी अभी सोना और 2,000 रुपए तक सस्ता हो सकता है। – आइबीजेए
इस डर से जमकर हो रही खरीददारी
सोना-चांदी के व्यापारियों ने कहा कि कुछ लोग इस बात से भी चिंतित हैं कि सोने की मांग में बढ़ोतरी से सरकार कस्टम ड्यूटी घटाने का फैसला वापस ले सकती है। लोग आशंका जता रहे हैं कि जीएसटी काउंसिल सोने पर जीएसटी की दरों को 3 फीसदी से बढ़ाकर 12 फीसदी कर सकती है, जिससे ग्राहकों के लिए सोने के भाव फिर से पुराने स्तर के पास पहुंच सकते हैं। इस डर से भी ग्राहकों ने ज्वैलरी की शॉपिंग शुरू कर दी है।

Hindi News/ Jaipur / Jaipur News : सोने पर घटा आयात शुल्क वापस लेगी सरकार? जानें क्या है पूरा मामला

ट्रेंडिंग वीडियो