scriptHeavy Rain: राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, इन जिलों में अगले 3-4 दिन होगी अति भारी बारिश! | Heavy Rain in rajasthan Monsoon trough line changed direction in Rajasthan very heavy rain in districts for next 3-4 days | Patrika News
जयपुर

Heavy Rain: राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, इन जिलों में अगले 3-4 दिन होगी अति भारी बारिश!

Monsoon News: राजस्थान में एक बार फिर सक्रिय हुए मानसून से जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे में अजमेर, दौसा, बांसवाड़ा व राजसमन्द जिलों में अतिभारी बारिश हुई। जानें, अगले 3-4 दिन कैसा रहेगा मौसम…

जयपुरSep 08, 2024 / 07:40 am

Lokendra Sainger

राजस्थान में एक बार फिर सक्रिय हुए मानसून से जिलों में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीते 24 घंटे में अजमेर, दौसा, बांसवाड़ा व राजसमन्द जिलों में अतिभारी बारिश हुई। जयपुर, टोंक सवाईमाधोपुर, करौली, नागौर और प्रतापगढ़ में भारी वर्षा दर्ज की गई है।
राजस्थान में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के लोहारिया में 169 मिमी (पौने सात इंच) दर्ज की गई। दौसा जिले के बैजूपाड़ा में 145 एमएम, रामगढ़ पचवारा में 142 तथा बसवा व बांदीकुई में 131 एमएम बारिश दर्ज की गई। झालावाड़ के सुनेल में करीब पौने चार इंच बारिश दर्ज हुई। जयपुर में सुबह साढ़े छह बजे से साढ़े नौ बजे तक भारी बारिश का दौर रहा।

जिला कलक्ट्रेट पर शाम पांच बजे

तक दो इंच बारिश दर्ज हुई। इधर, भारी बारिश से कई जिलों में नदियां उफान पर हैं और बांधों को गेट खोले जा रहे हैं। अजमेर की फॉयसागर झील में पानी का दबाव लगातार बनने सेरिटेनिंग वॉल में तीन जगह रिसाव हो गया। रिसाव को रोकने के लिए एसडीआरएफ एवं सिविल डिफेन्स की टीम ने देर रात मोर्चा संभाला।
यह भी पढ़ें

बीसलपुर बांध के गेट खोलने से पहले प्रशासन ने कर दी ये बड़ी गलती, खामियाजा भुगतेगा यह जिला

अब आगे क्या…

मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार पूर्वी राजस्थान के कई भागों में आगामी तीन दिन मानसून सक्रिय रहेगा। जयपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर संभाग में भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, पश्चिमी राजस्थान में भी आगामी दो-तीन दिन कुछ स्थानों पर मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। प्रदेश में 9 सितंबर से बारिश की गतिविधियों में कमी होने की संभावना है।

60% अधिक बारिश

एक जून से लेकर अभी तक राज्य में बारिश सामान्य से 60 फीसदी अधिक हो चुकी है। राज्य में एक जून से अभी तक सामान्य बारिश 417.46 है। सात सितंबर तक 613.21 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है।

Hindi News / Jaipur / Heavy Rain: राजस्थान में मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, इन जिलों में अगले 3-4 दिन होगी अति भारी बारिश!

ट्रेंडिंग वीडियो