scriptराजस्थान में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होगी या नहीं, इसपर डिप्टी सीएम बैरवा ने कह दी यह बड़ी बात | Jaipur News : Our government will take concrete decision on OPS, says Deputy CM Bairwa | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होगी या नहीं, इसपर डिप्टी सीएम बैरवा ने कह दी यह बड़ी बात

Old Pension Scheme : जयपुर। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बैरवा ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की होगी। कांग्रेस सरकार ने केंद्र की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचने नहीं दिया था। बैरवा ने कहा कि कांग्रेस झूठे वादे करके सत्ता में आ गई थी।

जयपुरDec 15, 2023 / 08:55 pm

जमील खान

Premchand Bairwa

Premchand Bairwa

Old Pension Scheme : जयपुर। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए बैरवा ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता केंद्र सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने की होगी। कांग्रेस सरकार ने केंद्र की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचने नहीं दिया था। बैरवा ने कहा कि कांग्रेस झूठे वादे करके सत्ता में आ गई थी। किसानों, विद्यार्थियों और युवाओं के साथ छलावा किया। प्रदेश में 5 साल जंगलराज रहा है। कांग्रेस ने दलित और महिलाओं पर अत्याचार के मामले में प्रदेश को नंबर वन राज्य बना दिया। हमारी सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए काम करेगी।

यह भी पढ़ें

बंद हुई आठ रुपए में खाना खिलाने वाली Indira Rasoi, ये है इसके पीछे की वजह

हमारी योजनाओं के नाम बदले
बैरवा ने गहलोत सरकार की योजना को बंद करने के सवाल पर कहा कि कांग्रेस सरकार ने कोई नया काम या योजना नहीं चलाई है बल्कि हमारी सरकार की योजनाओं के नाम बदले हैं। हमारी सरकार ने जो वादे जनता से किए थे उन्हें हर हाल में पूरे किए हैं। बैरवा ने ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर कहा कि कांग्रेस सरकार ने उसे पर भी कोई खास काम नहीं किया है। इस योजना पर हमारी सरकार कोई ठोस निर्णय लेगी।

यह भी पढ़ें

केसीआर की बेटी कविता ने स्मृति ईरानी को इस मुद्दे पर कहा ‘ऐसी अज्ञानता भयावह’, जानिए पूरा मामला

उम्मीद नहीं थी कि पापा डिप्टी सीएम बनेंगे
वहीं प्रेमचंद बैरवा (Rajasthan Deputy CM Premchand Bairwa) के पुत्र चिन्मय और बेटी पूजा का कहना है कि उन्हें और परिवार को बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि पापा उपमुख्यमंत्री बनेंगे। उपमुख्यमंत्री बनने की जानकारी उन्हें मीडिया से चली। क्षेत्र के लोगों और हमारे परिवार के लिए गर्व की बात है। बेटी पूजा का कहना है कि पापा ने बहुत संघर्ष करके ये मुकाम हासिल किया है, इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी और क्षेत्र की जनता का बहुत-बहुत आभार।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू होगी या नहीं, इसपर डिप्टी सीएम बैरवा ने कह दी यह बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो