प्रवर्तन अधिकारी त्रिभुवन वशिष्ठ ने बताया कि इन कॉलोनियों में सड़क किनारे बड़ी संख्या में ट्री गार्ड भी लगवा दिए थे। ताकि, कॉलोनी पुरानी नजर आए। जांच के बाद कार्रवाई की गई।
जयपुर के ग्राम अजयराजपुरा में जेडीए स्वामित्व की 2.5 बीघा कृषि भूमि को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक महेंद्र शर्मा ने बताया कि ग्राम पवालिया में 10 बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी सृजित की जा रही थी। इसके पास ही तीन बीघा में और नेवटा रोड पर दो बीघा कृषि भूमि पर कॉलोनी सृजित की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान मिट्टी और ग्रेवल की सड़कें, बाउंड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए।