scriptJaipur News: जयपुर में यहां चला JDA का बुलडोजर, 15 बीघा जमीन करवाई अतिक्रमण मुक्त | Jaipur News JDA bulldozer runs here in Jaipur 15 bighas of land made encroachment free | Patrika News
जयपुर

Jaipur News: जयपुर में यहां चला JDA का बुलडोजर, 15 बीघा जमीन करवाई अतिक्रमण मुक्त

JDA Action: जयपुर में जेडीए ने शनिवार को 15 बीघा में अवैध रूप से विकसित की जा रहीं तीन अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की।

जयपुरAug 11, 2024 / 10:02 am

Lokendra Sainger

जेडीए की प्रवर्तन शाखा ने शनिवार को 15 बीघा में अवैध रूप से विकसित की जा रहीं तीन अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान सड़कों व भूखंडों की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया गया।
प्रवर्तन अधिकारी त्रिभुवन वशिष्ठ ने बताया कि इन कॉलोनियों में सड़क किनारे बड़ी संख्या में ट्री गार्ड भी लगवा दिए थे। ताकि, कॉलोनी पुरानी नजर आए। जांच के बाद कार्रवाई की गई। जयपुर के ग्राम अजयराजपुरा में जेडीए स्वामित्व की 2.5 बीघा कृषि भूमि को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया गया।
यह भी पढ़ें

Rajasthan: रक्षाबंधन से पहले महिलाओं की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने दिया बड़ा तोहफा

प्रवर्तन शाखा के मुख्य नियंत्रक महेंद्र शर्मा ने बताया कि ग्राम पवालिया में 10 बीघा कृषि भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी सृजित की जा रही थी। इसके पास ही तीन बीघा में और नेवटा रोड पर दो बीघा कृषि भूमि पर कॉलोनी सृजित की जा रही थी। कार्रवाई के दौरान मिट्टी और ग्रेवल की सड़कें, बाउंड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिए गए।

Hindi News / Jaipur / Jaipur News: जयपुर में यहां चला JDA का बुलडोजर, 15 बीघा जमीन करवाई अतिक्रमण मुक्त

ट्रेंडिंग वीडियो