जानकारी के अनुसार बावड़ी की ढाणी में एक खेत में महिलाएं बाजरे की कटाई कर रही थी। इसी दौरान महिलाओं को बबूल के पेड़ पर लटके कपड़े और उसके पास मानव कंकाल नजर आया, जिसे देखकर महिलाएं घबरा गईं और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिनकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हुए। सूचना पर थाना प्रभारी मनीष शर्मा मय जाप्ता के साथ पहुंचे।
एफएसएल टीम ने भी मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। थानाधिकारी का कहना है कि शव 20-25 दिन पुराना है। मृतक ने चैकदार शर्ट, काली पेंट, लाल बनियान ऑफ वाइट अंडर गारमेंट पहन रखे हैं। सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बताया कि कंकाल और कपड़े कावटिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाए हैं। मौके पर एसीपी अशोक कुमार भी पहुंचे।