पैसे खत्म होने पर किया ये
डीसीपी वेस्ट अमित कुमार ने बताया कि नाबालिग बच्चों के सोशल मीडिया अकाउंट की लोकेशन खंगाली, लेकिन उनकी लोकेशन किशनगढ़, अजमेर, ब्यावर, पाली, जोधपुर बदलती गई। पैसे खत्म होने पर वे होटल-ढाबे में काम करने पहुंचे, लेकिन उन्हें काम नहीं मिला, तब एक नाबालिग ने परिचित को मैसेज करके पैसे मांगे। पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो पैसे लेने के लिए जयपुर बुलाया और तीनों को पकड़ परिजन के सुपुर्द कर दिया। नाबालिग अलग-अलग जगह का वाई-फाई नेट उपयोग में लेकर मोबाइल चला रहे थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि अलग-अलग जगह की रील बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध होना चाहते थे, इसके चलते परिजन को बिना बताए घर से निकल गए थे।