—1.25 लाख आबादी को मिलेगा बीसलपुर पानी —29 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र है शामिल
—5 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र से होगी शुरुआत —275 किलोमीटर लम्बाई में बिछ रही पेयजल लाइन
—150 लाख लीटर पेयजल प्रतिदिन होगी सप्लाई
अभी व्यवस्था— टैंकरों के जरिए पानी पहुंचाया जा रहा है। पीवीसी टंकियों में टैंकरों के जरिए पानी भरा जा रहा। इसी में से पानी लेकर घरों तक ले जाने की मजबूरी।
—1.30 लोगों की आबादी को सुविधा —36 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र है शामिल
—6 वर्ग किलोमीटर से होगी शुरुआत —175 किलोमीटर लम्बाई में बिछी लाइन
—6 जगह पम्प हाउस बनाए गए
अभी व्यवस्था— सरकारी व निजी टैंकर और ट्यूबवेल पर निर्भर हैं। यहां भूजल में नाइट्रेट व फ्लोराइड की मात्रा ज्यादा है। कई ट्यूबवेल के पानी की जांच भी हुई जो मानकों में फेल हुए। यही पानी लोगों को पिलाया जा रहा है।
—90 हजार आबादी को मिलेगा बीसलपुर पानी —26 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र है शामिल
—18 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र से होगी शुरुआत —290 किलोमीटर लम्बाई में बिछेगी पेयजल लाइन
—110 लाख लीटर पेयजल प्रतिदिन होगी सप्लाई
अभी व्यवस्था— कुछ जगह ही पेयजल लाइन, लेकिन अधिकतर आबादी निजी पेयजल व्यवस्था पर निर्भर। यहां के लोग कई बार सड़कों पर उतरे। (4) आमेर प्रोजेक्ट.. कई जगह तो पेयजल लाइन से पानी पहुंच रहा है लेकिन ज्यदातार जगह ट्यूबवेल व टैंकर के भरोसे। कुछ माह पहले ही विधायक सतीश पूनिया ने धरना दिया था।