scriptअब जयपुर में दहाड़ेंगे बाघ, CM भजनलाल ने टाइगर सफारी का किया उद्घाटन; जानें कितने रुपए में उठा पाएंगे लुफ्त | Jaipur Nahargarh Tiger Safari CM Bhajanlal inaugurated Tiger Safari in Nahargarh Jaipur | Patrika News
जयपुर

अब जयपुर में दहाड़ेंगे बाघ, CM भजनलाल ने टाइगर सफारी का किया उद्घाटन; जानें कितने रुपए में उठा पाएंगे लुफ्त

Nahargarh Tiger Safari: सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क सफारी का लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री झाबर सिंह खर्रा और संजय शर्मा भी मौजूद रहे।

जयपुरOct 07, 2024 / 03:10 pm

Nirmal Pareek

Jaipur-Nahargarh Tiger Safari: राजधानी जयपुर की जनता के लिए खुशखबरी सामने आई है। अब जयपुरवासी नाहरगढ़ के जंगलों में टाइगर सफारी का भी लुत्फ उठा सकेंगे और बाघों की दहाड़ सुन सकेंगे। सोमवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क सफारी का लोकार्पण किया। इस दौरान मंत्री झाबर सिंह खर्रा और संजय शर्मा भी मौजूद रहे। बता दें इस सफारी के शुरू होने बाद जयपुर देश का पहला शहर बन जाएगा, जहां लेपर्ड, लॉयन व एलिफेंट के बाद अब टाइगर सफारी भी की जा सकेगी।
नाहरगढ़ में टाइगर सफारी का उद्घाटन
दरअसल, जयपुर के नाहरगढ़ में लेपर्ड, एलीफेंट और लॉयन सफारी के बाद अब टाइगर सफारी की शुरुआत की गई है। इससे जयपुर में पर्यटकों का काफी इजाफा होगा। इसके साथ ही अब वाइल्डलाइफ सफारी के लिए भी दुनियाभर में पिंकसिटी की पहचान बनेगी। यहां आपको आसानी से टाइगर का दीदार करने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें

पेपर लीक मामले में गजेंद्र शेखावत ने डोटासरा को दी चेतावनी, बोले- ‘थोड़े दिन रूक जाइए, सुर और बयान बदलेंगे’

सफारी का शुल्क 252 रुपए

डीएफओ जगदीश गुप्ता ने बताया 8 किलोमीटर लंबा सफारी ट्रैक बनाया गया है। सैलानी वाहन में बैठकर 45 मिनट तक सफारी का आनंद ले सकेंगे। सैलानी को 252 रुपए का शुल्क देना होगा, जिसमें जैविक उद्यान का प्रवेश शुल्क 52 रुपए शामिल है। बता दें, नाहरगढ़ में टाइगर सफारी को साढ़े चार करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। जिसमें फेंसिंग, आउटर ट्रेक और गार्ड रूम भी बनाए गए हैं। इसके सात ही वाटर पॉइंट और 10 शेल्टर लगाए गए हैं।
नाहरगढ़ में टाइगर सफारी का किया उद्घाटन

सफारी में पुरानी गाड़ियां ही होंगी इस्तेमाल

टाइगर सफारी में पहले से संचालित पुराने कैंटर का उपयोग किया जाएगा। हालांकि, नए वाहनों के लिए टेंडर निकाले गए थे, लेकिन उनके आने में समय लगेगा। वन अधिकारियों का कहना है कि पुराने वाहन फिलहाल इस्तेमाल में लाए जाएंगे। वन्यजीव विशेषज्ञों का कहना है कि ये वाहन कंडम हो चुके हैं, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के कारण अब भी चल रहे हैं। इन्हें हटाना आवश्यक है, क्योंकि ये अक्सर खराब भी होते रहते हैं।

Hindi News / Jaipur / अब जयपुर में दहाड़ेंगे बाघ, CM भजनलाल ने टाइगर सफारी का किया उद्घाटन; जानें कितने रुपए में उठा पाएंगे लुफ्त

ट्रेंडिंग वीडियो