scriptJLF 2025: युद्ध पर गंभीर चर्चा तो शेफ लगाएंगे स्वाद का तड़का, 5 दिवसीय फेस्टिवल में 103 देश के लोग होंगे शामिल | Jaipur Literature Festival 2025 Program List 103 Countries People Will Participate In JLF From 30th Jan To 3rd Feb | Patrika News
जयपुर

JLF 2025: युद्ध पर गंभीर चर्चा तो शेफ लगाएंगे स्वाद का तड़का, 5 दिवसीय फेस्टिवल में 103 देश के लोग होंगे शामिल

JLF 2025: गुलाबी नगर में 30 जनवरी से शुरू होने जा रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में इस बार दुनिया को लेकर अलग अंदाज में चर्चा होगी। यहां एक ओर बात होगी युद्ध की, जलवायु परिवर्तन की तो दूसरी ओर कला-संस्कृति, सिनेमा के रंग भी बिखरेंगे।

जयपुरJan 22, 2025 / 07:57 am

Akshita Deora

Jaipur Literature Festival 2025: दुनिया भर के अलग-अलग हिस्सों में छोटे-बड़े युद्ध चल रहे हैं। इससे पूरी दुनिया की जियो-पॉलिटिक्स में तेजी से बदलाव हो रहा है। दूसरी तरफ क्लाइमेट चेंज और सस्टेनेबिलिटी भी बड़ा मुद्दा है।

संबंधित खबरें

30 जनवरी से शुरू होकर 3 फरवरी तक चलने वाले जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के 18वें संस्करण में वैश्विक राजनीति, युद्ध और उससे उपजे संघर्ष पर चर्चा होगी। एक ओर जहां फिलिस्तीन के रियूजी कैंप में रिपोर्टिंग से पुरस्कार जीतने वाले इजराइली पत्रकार गिदोन लेवी युद्ध पीड़ितों के मानवाधिकारों पर चर्चा करेंगे। वहीं दूसरी ओर पहली बार 12 मिशलीन स्टार शेफ फेस्टिवल में स्वाद का तड़का लगाएंगे तो इतियाज अली जैसे फिल्मकार सिनेमा पर बात करेंगे। अलग-अलग विषयों को समेटे हुए जेएलएफ इस बार ‘द फ्रेक्चर्ड वर्ल्ड’ थीम पर होगा।
मुख्य आयोजक टीमवर्क्स आर्ट्स के प्रंबध निदेशक संजॉय के रॉय ने बताया कि बांग्लादेश में हिंसा भड़कने के बाद वहां काफी उथल-पुथल है। इसे लेकर बांग्लादेश में भारत के हाई कमिश्नर रहे पिनाक रंजन चक्रवर्ती और बांग्लादेश छोड़ने को मजबूर हुए लेखक सुदीप चक्रवर्ती चर्चा करेंगे। संजॉय ने बताया कि इस साल 103 देशों के लोगों ने ऑनलाइन और ऑनग्राउंड फेस्टिवल में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। त्रिनिदाद एंड टोबैगो जैसे देश सहित जापान, पोलैंड, रूस और नाइजीरिया से भी लोग इस फेस्टिवल का हिस्सा बनेंगे।

दिन में शब्द, तो रात में गूंजेंगे सुर

संजॉय राय ने बताया कि फेस्टिवल में अभिजीत बनर्जी, कैलाश सत्यार्थी सहित नोबल, बुकर और साहित्य जगत के अन्य प्रतिष्ठित पुरस्कारों से समानित 31 लेखक हिस्सा लेंगे। करीब 600 हस्तियां फेस्टिवल में भाग लेंगी। मास्टर शेफ ऑस्ट्रेलिया के फाउंडिंग मेंटोर मैट प्रेस्टन, हाउस ऑफ कॉमन्स टिफिन कप जीतने वाले आनंद जॉर्ज सहित अन्य मिशलीन स्टार शेफ फेस्टिवल में हर दिन 2 खास डिश पेश करेंगे।

यह भी पढ़ें

पहले ही सेशन से होगा ‘गुलजार’, पढ़ें खास सेशन की पूरी सूची

इसके अलावा जेएलएफ की ओर से 110 स्कूलों में आउटरीच प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे। फेस्टिवल में पांच दिन तक शाम को यूजिकल नाइट होगी, जिसमें कैलाश खेर, सुशीला रमन, अभिजीत पोहनकर जैसे कलाकार और ग्रुप प्रस्तुति देंगे। फेस्टिवल में राजस्थान पत्रिका भी मीडिया पार्टनर है।

इन्हें सुनने का भी रहेगा क्रेज

अमोल पालेकर, हुमा कुरैशी, कैलाश खेर, मानव कौल, गोपाल कृष्ण गांधी, अनीता आनंद, अमिताभ कांत, प्राजक्ता कोली, स्वानंद किरकिरे, एंर्ड्यू ओहागन, अन्ना फंडर, अनिरुद्ध कनिसेटी, कावेरी माधनव, गीतांजलि श्री, राहुल बोस, सुनील अमृत, टीना ब्राउन भी आकर्षण का केंद्र रहेंगे।

खास होंगे ये सेशन…

फेस्टिवल के उद्घाटन सत्र में नोबल पुरस्कार विजेता केंब्रिज यूनिवर्सिटी में मॉलिक्युलर बायोजिस्ट वेंकी रामाकृष्णनन की-नोट स्पीच देंगे। वहीं, अक्षिता मूर्ति अपने पिता इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति और मां लेखिका सुधा मूर्ति के साथ चर्चा करेंगी। ज्ञान सीपियां सत्र में जावेद अख्तर मध्यकालीन कवियों और संतों पर चर्चा करेंगे। खेल प्रेमियों के लिए क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ, राजेंदर अमरनाथ और अमृत माथुर का सेशन होगा।
यह भी पढ़ें

शब्दों की महफिल में बूंदों की दस्तक, बारिश में भीगा JLF, देखें तस्वीरें

मुगल टेंट में खाना, सूर्यमहल में होंगे सेशन

क्लाक्सर् ग्रुप ऑफ होटल्स के मैनेजिंग डायरेक्टर अपूर्व कुमार ने बताया कि मौसम को देखते हुए इस बार सूर्यमहल नाम से नया वेन्यू तैयार किया है, जिसमें सेशन होंगे। वहीं, अब तक वेन्यू रहे मुगल टेंट में इस बार फूड कोर्ट रहेगा।

इन्हें मिलेगा कन्हैया लाल सेठिया और ओजस पुरस्कार

जेएलएफ में कन्हैया लाल सेठिया पुरस्कार हिंदी के प्रयात कवि बद्री नारायण को उनकी समाज में परिवर्तन लाने वाली कविताओं के लिए दिया जाएगा। उन्हें 2022 में ‘तुमड़ी के शब्द’ कविता संग्रह के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार भी मिल चुका है। इसके अलावा पहली बार ओजस आर्ट अवॉर्ड मिनिएचर आर्टिस्ट विनिता शर्मा और अजय शर्मा को दिया जाएगा।

Hindi News / Jaipur / JLF 2025: युद्ध पर गंभीर चर्चा तो शेफ लगाएंगे स्वाद का तड़का, 5 दिवसीय फेस्टिवल में 103 देश के लोग होंगे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो