Jaipur JLN marg Accident : लग्जरी कार की रफ्तार, पांच बार हवा में फुटबॉल की तरह उछला स्कूटी सवार
Jaipur crime speeding car hits scooter : जेएलएन मार्ग स्थित जेडीए सर्कल ( JDA Cricle ) पर तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार को उड़ाया, घायल की हालत नाजुक, एसएमएस अस्पताल में वेंटिलेटर पर ( Injured on ventilator )
Jaipur JLN marg Accident : लग्जरी कार की रफ्तार, पांच बार हवा में फुटबॉल की तरह उछला स्कूटी सवार
जयपुर. Jaipur JLN Marg Road Accident : जयपुर के जेएलएन मार्ग स्थित जेडीए सर्कल पर शुक्रवार सुबह फिर तेज रफ्तार ने कहर डहाया। एक कार की रफ्तार ने दुपहिया सवार को फुटबाल की तरह उछाल दिया। हादसे के दौरान कार दुपहिया वाहन को करीब डेढ़ सौ मीटर दूर घसीटते हुए ले गई। दुर्घटना थाना पुलिस ने बताया कि हादसे में घायल गणगौरी का रास्ता कोतवाली निवासी 57 वर्षीय अभय डागा है। हादसे में अभय के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोट आई हैं। इलाज के लिए उसे एसएमएस अस्पताल ले जाया गया जहां नाजुक हालत के चलते वह वेंटीलेटर ( Injured ventilator ) पर है। बताया जा रहा है कि कार की स्पीड 120 से ज्यादा थी।
( jaipur crime News ) प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह 6.21 बजे अभय डागा एक्टिवा स्कूटर से मोतीडूंगरी की ओर जा रहा था, इसी दौरान टोंक रोड रामबाग की ओर से अचानक तेज स्पीड में एक कार आई और बीच चौराहे पर अभय को जोरदार टक्कर ( Speeding Car Hits A Man ) मारी। इससे अभय उछलकर दूसरी साइड में गिर गया। वहीं कार स्कूटर को करीब डेढ़ सौ मीटर दूर घसीटते हुए ले गई। इस दौरान कार ने डिवाइडर भी लांघ दिया। टक्कर से स्कूटी का इंजन अलग हो गया और टायर के नीचे फंसने से कार बंद हो गई और उसमें सवार युवक व युवती एयरबैग खुलने से बच गए।
टक्कर मारने वाली कार जप्त पुलिस ने बताया कि बताया कि जेडीए चौराहे पर स्कूटी सवार को टक्कर मारने के मामले में पुलिस ने कार को जप्त कर लिया है। कार सिरसी रोड निवासी सिद्धार्थ चला रहा था। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है। वह अपनी महिला मित्र के साथ कहीं जा रहा था। इसी दौरान वह करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से कार चला रहा था। जेडीए चौराहे पर भी उसने अपनी कार की स्पीड कम नहीं की और स्कूटी को जोदरार टक्कर ( Road accident latest News ) मार दी। स्कूटी को टक्कर मारने के बाद भी कार नहीं रुकी डिवाइडर कूदकर स्कूटी को दौ सौ मीटर घसीटते हुए लेे गई।