scriptजयपुर के जाने-माने ज्वैलर अजय काला हिरासत में, सोने की तस्करी के मामले में दिल्ली में पूछताछ | Jaipur jewellery show jeweler ajya kala arrested gold taskari in delhi | Patrika News
जयपुर

जयपुर के जाने-माने ज्वैलर अजय काला हिरासत में, सोने की तस्करी के मामले में दिल्ली में पूछताछ

दिल्ली में कस्टम की प्रिवेंटिव एंड इंटेलिजेंस विंग कर रही पूछताछ, मशीनरी में दस किलो सोने की तस्करी का मामला

जयपुरMar 02, 2023 / 03:17 pm

pushpendra shekhawat

ajay kala

जयपुर के जाने-माने ज्वैलर अजय काला हिरासत में, सोने की तस्करी के मामले में दिल्ली में पूछताछ

जगमोहन शर्मा / जयपुर। कस्टम विभाग की प्रिवेंटिव एंड इंटेलिजेंस विंग (दिल्ली) ने शहर के जाने-माने ज्वैलर और जयपुर ज्वैलरी शो के प्रवक्ता अजय काला को दस किलो सोने की तस्करी के मामले में हिरासत में लिया है। काला से पिछले 2 दिनों से पूछताछ की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि अजय काला की सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में नई मशीनरी का इम्पोर्ट किया गया था, जिसमें दस किलो सोना मशीनरी में छिपाकर स्मगल किया गया था। हालांकि अजय काला के करीबी सूत्रों का कहना है कि यह फैक्ट्री अजय काला ने कुछ माह पहले व्यापार में घाटे के चलते किसी अन्य ज्वैलर को बेच दी थी, लेकिन कागजों में अब भी अजय काला का नाम था, जिसके चलते प्रिवेंटिव एंड इंटेलिजेंस ङ्क्षवग के अधिकारियों ने काला को हिरासत में लिया है।

सेज-वन मे फैक्ट्री
जिस फैक्ट्री के लिए मशीनरी का आयात किया गया था, वह सीतापुरा ज्वैलरी जोन सेज-वन में है। इस फैक्ट्री को काला ने पार्टनरशिप रद्द कर बेचने की कोशिश की थी, लेकिन रीको और उद्योग विभाग की प्रक्रिया में फाइल अभी भी लम्बित है, जिससे यह फैक्ट्री अन्य पार्टी को ट्रांसफर नहीं हो पाई, यह पार्टी अभी फरार है। इसलिए अजय काला से पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर के जाने-माने ज्वैलर अजय काला हिरासत में, सोने की तस्करी के मामले में दिल्ली में पूछताछ

ट्रेंडिंग वीडियो