जानकारी के मुताबिक आज सुबह एक यात्री
जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से भोपाल जा रहा था। इससे पहले उसके सामान की जांच की गई। जब सीआईएसएफ के जवानों ने यात्री से पूछा कि इस बैग में क्या है तो उसने कहा कि इसमें बम है। इसके बाद यात्री को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची गई। हालांकि, जांच के दौरान कुछ नहीं मिला।
इस साल 5 बार मिल चुकी धमकी
बता दें कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इस साल 5 बार बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। हर बार यह धमकियां एयरपोर्ट प्रशासन के ऑफिशियल ईमेल आईडी पर ही मिलती रही। राजस्थान के जयपुर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को 18 मई को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद पुलिस और सीआईएसएफ ने एयरपोर्ट पर गहनता से जांच की थी। इससे पहले 29 अप्रैल, 26 अप्रैल, 16 फरवरी और 15 फरवरी को भी ईमेल के जरिए जयपुर एयरपोर्ट को बस से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। वहीं, हाल ही में जयपुर के निजी अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसके बाद एटीएस और एसओजी ने अस्पतालों में सर्च ऑपरेशन चलाया था। लेकिन, किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।