साल 2023 आने वाला है। नए साल में जहां कांग्रेस संगठन में नियक्तियों की उम्मीद है, वहीं दो साल से इंतजार में बैठे हैरिटेज नगर निगम के पार्षदों की भी लॉटरी लग सकती है। इस साल जनवरी या फरवरी में समितियों का गठन हो सकता है। ऐसे में कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय पार्षदों की नाराजगी भी दूर हो जाएगी।
जयपुर•Dec 31, 2022 / 06:39 pm•
Umesh Sharma
नए साल में हैरिटेज निगम में बन सकती हैं संचालन समितियां, सुगबुगाहट शुरू
जयपुर। साल 2023 आने वाला है। नए साल में जहां कांग्रेस संगठन में नियक्तियों की उम्मीद है, वहीं दो साल से इंतजार में बैठे हैरिटेज नगर निगम के पार्षदों की भी लॉटरी लग सकती है। इस साल जनवरी या फरवरी में समितियों का गठन हो सकता है। ऐसे में कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय पार्षदों की नाराजगी भी दूर हो जाएगी। समितियों के गठन का फैसला सरकार के स्तर पर होना है। 60 दिन में अगर नगर निगम समितियों का गठन नहीं करता है तो अधिकार सरकार के पास चला जाता है। ऐसे में अगर नाम तय भी हुए तो घोषणा सरकार के स्तर पर ही की जाएगी। हैरिटेज में कांग्रेस का बोर्ड बनाने में निर्दलीय पार्षदों की अहम भूमिका है। ऐसे में कुछ निर्दलियों को भी इसमें मौका दिया जाएगा। हालांकि चारों विधायकों की हरी झंडी के बाद ही समितियों का गठन किया जाएगा ताकि किसी तरह का विवाद नहीं हो।
दिसंबर में हो चुका है अनशन
कांग्रेस पार्षद अपने ही बोर्ड के खिलाफ अनशन पर भी बैठ चुके हैं। दिसंबर में ही पार्षदों ने निगम परिसर में बैठकर धरना दिया था, जिसके बाद विधायकों ने समझाइश कर मामला शांत कराया था और कई पार्षदों का अनशन तुड़वाया था। इस धरने-प्रदर्शन का महापौर मुनेश गुर्जर ने भी समर्थन किया था। संचालन समितियों की मांग को लेकर पार्षद को 5 बार से ज्यादा धरना-प्रदर्शन कर चुके हैं।
Hindi News / Jaipur / नए साल में हैरिटेज निगम में बन सकती हैं संचालन समितियां, सुगबुगाहट शुरू