इसमें हैरिटेज नगर निगम की कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव, निगम के अतिरिक्त आयुक्त सुरेन्द्र सिंह और सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात-उत्तर) राजेन्द्र सिंह के साथ शहर के 25 बाजारों के व्यापारियों ने सीधा संवाद किया। टॉक शो में निगम अफसरों ने समस्याएं दूर करने के लिए एक्शन प्लान तैयार करने का निर्णय लिया। वहीं, व्यापारियों ने भी बरामदों से अतिक्रमण हटाने की घोषणा की।
व्यापारियों की समस्याएं और सुझाव
जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल ने सुझाव दिया कि व्यापारी बरामदें खाली करने को तैयार हैं, बशर्ते प्रशासन सड़कों से अतिक्रमण हटाकर पार्किंग की जगह बनाए। रामनिवास बाग या निगम की अन्य पार्किंग में बाजार से कम शुल्क हो तो वहां व्यापारी अपने वाहन खड़े करने लग जाएंगे। महासंघ के महामंत्री सुरेश सैनी ने कहा कि बाजार में दो घंटे की पार्किंग अनिवार्य रूप से लागू होनी चाहिए। बाजार में बड़ी समस्या सुलभ शौचालय की है, इसके लिए नगर निगम जगह उपलब्ध करवा दें तो व्यापार मंडल शौचालय का निर्माण कराने को तैयार है। बाजारों में ई-रिक्शा बड़ी समस्या: यादव
कार्यवाहक महापौर कुसुम यादव ने बाजारों में ई-रिक्शा को एक बड़ी समस्या बताया और इसका समाधान निकालने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुझे 2 से 3 माह का समय दीजिए, बाजारों की समस्या दूर करने की पूरी कोशिश करूंगी। अतिरिक्त आयुक्त सुरेन्द्र सिंह ने व्यापारियों को तुरंत कार्रवाई का आश्वासन देते हुए अपने मोबाइल नंबर साझा किए। उन्होंने बताया कि, थड़ी-ठेले वालों के लिए 24 स्थान चिन्हित किए गए हैं और रामनिवास बाग की नई पार्किंग जल्द शुरू की जाएगी।
कम होती जा रही विदेशी पर्यटकों की संख्या
राजस्थान चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ. के.एल. जैन ने कहा कि बाजारों की समस्याओं के चलते जयपुर में विदेशी पर्यटकों की संख्या कम हो रही है। बाजारों में कैमरों की संख्या बढ़ाने और लो-फ्लोर बसें हटाने की मांग की गई है। व्यापारियों ने शौचालय और पार्किंग व्यवस्था को भी सुधारने का सुझाव दिया।
कार पूलिंग जैसे विषयों पर सोचना होगा
सहायक पुलिस आयुक्त राजेन्द्र सिंह ने कहा कि परकोटे के बाजारों में ई-रिक्शा के लिए 6 जोन बनाए गए हैं, जिनमें पिंक कलर के 8,500 ई-रिक्शे चलेंगे। कार पूलिंग जैसे विषयों पर सोचना होगा। बाजारों के बीच में रोड कट चालू करने की बात सामने आई है, इसे प्रायोगिक तौर पर खोल कर देख लेंगे।