scriptJaipur Heavy Rain: मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, जयपुर में फिर इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर | Jaipur Heavy Rain Monsoon trough line changed direction once again heavy rain in Jaipur | Patrika News
जयपुर

Jaipur Heavy Rain: मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, जयपुर में फिर इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर

Jaipur News: राजधानी जयपुर में एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। जानें, 19 से 22 अगस्त तक मौसम कैसा रहेगा…?

जयपुरAug 19, 2024 / 09:29 am

Lokendra Sainger

राजधानी जयपुर में रविवार देर रात कुछ इलाकों में बारिश हुई। रात करीब 12 बजे शहर के अजमेर रोड, वैशाली नगर, खातीपुरा, सोडाला क्षेत्र में जमकर बारिश हुई। इससे पहले सुबह से मौसम साफ रहा और दिन में धूप निकली।
राजधानी जयपुर में 22 अगस्त तक मौसम साफ रहेगा। इसके बाद मानसून सक्रिय होगा। ऐसे में आगामी चार दिन बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी। इस बीच बूंदाबादी हो सकती है।

मानसून ने बदली ट्रफ लाइन

मौसम केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि परिसंचरण तंत्र दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के पाकिस्तान क्षेत्र के ऊपर स्थित है। ऐसे में पूर्वी राजस्थान के भी अधिकतर भागों में बारिश की गतिविधियों में कमी होने आएगी। कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में 24-25 अगस्त से पुनः भारी बारिश की गतिविधियां दर्ज होने की आशंका है।
यह भी पढ़ें

रक्षाबंधन पर बरसेंगे बदरा, 150 मिनट में इन 10 जिलों में होगी बारिश!

इस बार मानसून ने तोड़े ऑल टाइम रेकॉर्ड

इस बार मानसून के दौरान जयपुर में बारिश ने ऑल टाइम रेकॉर्ड तोड़ दिए। एक जून से 15 अगस्त तक 75 दिन में राजधानी में 1040 मिलीमीटर बारिश हुई है। यह आंकड़ा जयपुर में अभी तक का सबसे अधिक बारिश का है। साल 1981 में जयपुर में 19 जुलाई को बाढ़ आई थी। उस साल भी इन्हीं 75 दिनों में 698.5 मिलीमीटर बारिश हुई थी।

Hindi News/ Jaipur / Jaipur Heavy Rain: मानसून ट्रफ लाइन ने बदली दिशा, जयपुर में फिर इस दिन से शुरू होगा बारिश का दौर

ट्रेंडिंग वीडियो