जयपुर

Jaipur Tanker Blast: मौत को सामने देखकर भी नहीं डरीं जसमीन, खिड़की का कांच तोड़ कूदीं, पैर में फ्रैक्चर हुआ… जान बचाने के लिए दौड़ती रहीं

Tanker Blast: घायल डॉ. जसमीन सर्जरी विभाग के साउथ विंग 3 में भर्ती हैं, लेकिन परिजन का कहना है कि उनकी खैर-खबर लेने के लिए कोई भी मंत्री या नेता उन तक नहीं पहुंचा।

जयपुरDec 23, 2024 / 10:51 am

Rakesh Mishra

पत्रिका फोटो

Jaipur Gas Blast: सुबह की किरण के साथ जो उम्मीदें थीं, वो पल भर में चुराकर एक खौफनाक हादसे ने उनकी जिंदगी बदल दी। भांकरोटा अग्निकांड ने डॉ. जसमीन खान की जिंदगी को ऐसा झकझोरा, जिसे वह कभी भुला नहीं पाएंगी। बस के अंदर धुएं की चादर और आग की लपटों के बीच, डॉ. जसमीन ने मौत को अपनी आंखों के सामने आते देखा, लेकिन किस्मत ने उन्हें जीवन का एक और अवसर दिया।
दर्द और खौफ के बीच, उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए वो कदम उठाए, जिन्हें वे शायद कभी नहीं भूल पाएंगी। डॉ. जसमीन वर्तमान में सवाई मानसिंह अस्पताल के साउथ विंग 3 वार्ड में भर्ती हैं। हादसे में उनकी दोनों हथेलियां, सिर के बाल जल गए और उनका एक पैर भी फ्रैक्चर हो गया।
डॉ. जसमीन ने पत्रिका को बताया कि वह एक वर्ष से वैशालीनगर के आयुर्वेदिक अस्पताल में बतौर यूनानी चिकित्सक कार्यरत थीं। इससे पहले, वह राजसमंद में संविदा पर कार्यरत थीं।

हादसे की रात वह स्लीपर बस से राजसमंद से जयपुर के लिए रवाना हुई थीं। सुबह जब बस ठिकरिया टोल टैक्स पर पहुंची, तो उनकी आंख खुली। उन्होंने मोबाइल फोन में समय देखा और फिर से सो गईं।
यह भी पढ़ें

सिर से चिपक गया हेलमेट, बाइक हो गई राख, रोते हुए रमेश ने कहा- हमें बचा लो, हम मर जाएंगे

1 किलोमीटर पैदल चलीं

कुछ ही देर में उनकी नींद खुली तो देखा कि बस में धुंआ भर चुका था और लोग चीख रहे थे। सभी बस का गेट खोलने के लिए आवाजें लगा रहे थे। यह देख डॉ. जसमीन ने खिड़की का कांच तोड़ा और बाहर कूद पड़ीं।

इस दौरान उनका पैर फ्रैक्चर हो गया। फिर उन्होंने दो अन्य यात्रियों की मदद से जैसे-तैसे भागते-भागते समीप के खेत में शरण ली। वहां से करीब एक किलोमीटर पैदल चलने के बाद उन्हें एक कार चालक मिला, जिसने निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एसएमएस अस्पताल भेजा गया।

कोई भी खैर-खबर लेने नहीं पहुंचा

घायल डॉ. जसमीन सर्जरी विभाग के साउथ विंग 3 में भर्ती हैं, लेकिन परिजन का कहना है कि उनकी खैर-खबर लेने के लिए कोई भी मंत्री या नेता उन तक नहीं पहुंचा।
यह भी पढ़ें

मरने से पहले कहा… बहुत जलन हो रही है और भाई के हाथों में ही तोड़ दिया दम, रुला देगी जयपुर ब्लास्ट की यह कहानी

आंखों के सामने जल गई बस

डॉ. जसमीन ने बताया कि बस से कूदते वक्त उनका मोबाइल फोन, सर्दी के कपड़े और अन्य सामान पीछे छूट गया। उन्होंने आंखों के सामने बस को धूं-धूं करके जलते देखा। एसएमएस अस्पताल की इमरजेंसी में आने के बाद एक स्टाफ से फोन मांगा और फिर उस उससे अपने पापा को फोन किया।
यह भी पढ़ें

जयपुर में भीषण ब्लास्ट के प्रत्यक्षदर्शी ऑटो चालक ने सुनाई ऐसी कहानी, पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह

# में अब तक

जिस टैंकर के फटने से हुआ हादसा, उसका चालक कहां गायब? हादसे के वक्त टैंकर मालिक से हुई थी ये बातचीत

Jaipur Tanker Blast: मौत को सामने देखकर भी नहीं डरीं जसमीन, खिड़की का कांच तोड़ कूदीं, पैर में फ्रैक्चर हुआ… जान बचाने के लिए दौड़ती रहीं

जयपुर टैंकर ब्लास्ट से कुछ मिनट पहले मां से हुई थी बात, प्रतियोगी परीक्षा देने जयपुर आ रही विजिता 70 फीसदी तक झुलसी

सावधान- जितना भांकरोटा ने दहलाया, उतनी गैस जोधपुर के छह इलाकों में हर वक्त मौजूद

Jaipur Tanker Blast: कंटेनर में यूपी के ‘लालू’ की हो गई जीवित अंत्येष्टि, बरामद हुआ कंकाल

Jaipur Tanker Blast Update: जयपुर में रोंगटे खड़े करने वाले हादसे में गोविंद की मौत, फरवरी में होनी थी शादी, सदमे में पूरा गांव

Bhankrota LPG Blast: बस से उतरा तो आग छूती हुई निकली, ऐसे लगा जैसे मौत आ गई, दीवान ने बयां किया आंखों देखा हाल

जयपुर गैस टैंकर हादसे की पूरे देश में चर्चा, आग का ‘गोला’ बन गए लोग; घटनास्थल पर दिखा ऐसा भयावह मंजर

जयपुर टैंकर ब्लास्ट के शव लेकर जा रही एंबुलेंस और कार में टक्कर, कार चालक ने निकाल ली एम्बुलेंस की चाबी, जानिए पूरा मामला

Jaipur Tanker Blast: ‘1.5 KM तक मौत पीछे भागती रही, 1 मिनट भी रुक जाता तो वहीं भस्म हो जाता’

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / Jaipur Tanker Blast: मौत को सामने देखकर भी नहीं डरीं जसमीन, खिड़की का कांच तोड़ कूदीं, पैर में फ्रैक्चर हुआ… जान बचाने के लिए दौड़ती रहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.