scriptराजस्थान को 45 दिन बाद मिलेगी ये खुशखबरी, भजनलाल सरकार ने किया दावा | jaipur Dravyavati changed in 45 days big claim of rajasthan urban department | Patrika News
जयपुर

राजस्थान को 45 दिन बाद मिलेगी ये खुशखबरी, भजनलाल सरकार ने किया दावा

राजस्थान को 45 दिन बाद एक खुशखबरी मिलने जा रही है। भजनलाल सरकार ने दावा किया है। जानें …

जयपुरSep 21, 2024 / 02:50 pm

Lokendra Sainger

Dravyavati River: राजधानी जयपुर में द्रव्यवती नदी का काम चरणबद्ध तरीके से होगा। 45 दिन में द्रव्यवती नदी का स्वरूप बदला हुआ दिखाई देगा। यह दावा नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव वैभव गालरिया ने किया है।
उन्होंने शुक्रवार को द्रव्यवती नदी परियोजना का दौरा किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने जेडीए और टाटा प्रोजेक्ट्स के अधिकारियों को कार्य योजना तैयार कर 45 दिन में नदी को साफ करने के निर्देश दिए।
द्रव्यवती नदी का निरीक्षण करने के बाद वे आवासन मंडल के कोचिंग हब को देखने पहुंचे और वहां से जयपुर एग्जीबिशन कनवेंशन सेंटर (जेईसीसी) भी गए। पानीपेच स्थित बर्ड पार्क से उन्होंने दौरा शुरू किया। इसके बाद लैंडस्केप पार्क और अंत में टोंक रोड स्थित बॉटनिकल पार्क पहुंचे।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में 17 नए जिलों में से इन 7 पर गिरेगी गाज! कमेटी के निर्णय पर सियासत पड़ रही भारी

ये काम होंगे प्राथमिकता से

-आगामी मानसून में बरसाती पानी के साथ गंदगी नदी में न आए, इसका इंतजाम किया जाएगा।

-सुशीलपुरा पुलिया पर जब तक 20 एमएमडी एसटीपी का निर्माण न हो जाए, तब तक सीवरेज को नदी में गिरने से रोकें।

-ग्रीनरी, वॉक-वे और स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त रखें, ताकि लोग नदी किनारे घूमने आएं।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान को 45 दिन बाद मिलेगी ये खुशखबरी, भजनलाल सरकार ने किया दावा

ट्रेंडिंग वीडियो