जयपुर के परकोटे के बाजारों में सजावट में आजादी के अमृत महोत्सव के साथ धर्म, अध्यात्म और देशभक्ति के रंग बिखरे नजर आ रहे है। अब गोवर्धन तक बाजार रोशनी से जगमग रहेंगे।
दिवाली की सजावट में त्रिपोलिया बाजार व चांदपोल बाजार को आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित किया गया है। किशनपोल बाजार श्रीकृष्ण के रंग में रंगा नजर आ रहा है तो जौहरी बाजार में लक्ष्मी गणेशजी की थीम पर सामूहिक सजावट की गई है। एमआई रोड पर करीब ढाई किलोमीटर में नेचुरल लाइटिंग नजर आ रही है।
कोविड के दो साल बाद इस बार बाजार में सामूहिक सजावट में भी उल्लास देखने को मिल रहा है। हर बाजार में सामूहिक सजावट की होड सी लगी नजर आ रही। वहीं बाहरी बाजारों को भी विशेष सजावट की गई है। राजापार्क, सर्वानंद मार्केट, बरकत नगर, गोपालपुरा बाईपास, खातीपुरा, झोटवाड़ा, मानसरोवर के बाजार रोशनी से जगमग हो रहे है।