नई व्यवस्था का तर्क, काम तेजी से होगा
जेडीए की नई व्यवस्था के तहत जिस अभियंता के पास जोन के जिस क्षेत्र की जिम्मेदारी होगी, वह उस क्षेत्र में दोनों तरह के काम करेगा। इस नई व्यवस्था के पीछे प्रशासन का तर्क है कि इससे काम तेजी से होगा। हालांकि, जेडीए ने यह व्यवस्था फरवरी, 2022 में भी लागू की थी। लेकिन दोनों कार्यों के लिए अलग-अलग प्रकृति के कारण यह व्यवस्था लंबे समय तक नहीं चल पाई थी।Weather Updates : आगामी 48 घंटों में इन 4 संभाग में बारिश का IMD अलर्ट, जानें 22-23-24-25 अक्टूबर को कैसा रहेगा मौसम
खास-खास
1- 77 कनिष्ठ अभियंता जेडीए में।2- 22कनिष्ठ अभियंता जोन उपायुक्त कार्यालय में कर रहे काम।
3- 20 कनिष्ठ अभियंता अधिशासी अभियंता कार्यालय में कर रहे काम।
4- 35 कनिष्ठ अभियंता विभिन्न प्रोजेक्ट में दे रहे सेवाएं।