आपको बता दें कि राजधानी सहित प्रदेशभर में भारी बारिश हो रही है। हालात यह है कि जगह-जगह पानी भर चुका है और कई इलाकों में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर संबंधित जिला कलेक्टर्स ने भी हैल्पलाइन जारी की है। लेकिन ये हैल्पलाइन मददगार साबित नहीं हो पा रही है।
दरअसल, अतिवृष्टि या वर्षा के कारण किसी भी प्रकार की समस्या में राहत पाने के लिए हैल्पलाइन नंबर जारी किए गए थे। ये नंबर्स मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी के कारण जारी किए गए थे। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट जगरूप सिंह यादव ने एक दिन पहले ही बताया था कि जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नियंत्रण कक्ष स्थापित है, जिसके नंबर 0141-2204475 व 2204476 है। साथ ही जयपुर जिला नियंत्रण कक्ष में टोल फ्री नंबर 1077 के जरिए भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया था कि जयपुर महानगर के तहत तीन अन्य नियंत्रण कक्ष स्थापित है। इनमें केन्द्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष, फायर स्टेशन बनीपार्क के लिए 0141-2201898, बाढ़ नियंत्रण कक्ष, फायर स्टेशन घाटगेट के लिए 0141-2615550 तथा फायर स्टेशन मानसरोवर में स्थापित बाढ़ नियंत्रण कक्ष पर 0141-2395566 के जरिए सम्पर्क किया जा सकता है। लेकिन जब लोगों ने इन नंबर्स पर कॉल किया तो उन्हें राहत के नाम पर कुछ नहीं मिला।
‘जो हैल्पलाइन नंबर जारी किए है। उससे राहत मिलनी चाहिए। यदि वहां से कुछ राहत नहीं मिल पा रही है तो मैं अभी मामले को दिखवाता हूं।’
जगरूप सिंह यादव, जिला कलक्टर